trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12821525
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में स्कूली छात्रों को खुशखबरी, मिलेगी फ्री साइकिलें, इन स्टूडेंटों को मिलेगा लाभ

Free Cycle Scheme: मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों को खुशखबरी है, क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जल्द ही छात्रों को साइकिल मिलने वाली हैं, जिसके निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement
मध्य प्रदेश में छात्रों को फ्री में मिलेगी साइकिल
मध्य प्रदेश में छात्रों को फ्री में मिलेगी साइकिल
Arpit Pandey|Updated: Jun 30, 2025, 05:17 PM IST
Share

MP News: मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इस साल से छात्रों को साइकिल मिलेगी, बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इसके निर्देश जारी हो चुके हैं. जहां गांव में 6वीं और 9वीं में पढ़ने वाले छात्रों को साइकिल दी जाएगी. हालांकि इन कक्षाओं में जिन्होंने दोबारा से प्रवेश लिया है, उन्हें यह सुविधा नहीं दी जाएगी. बताया जा रहा है कि साइकिल की पात्रता 2 किलोमीटर से दूर होने पर ही दी जाएगी, यानि जिनका स्कूल 2 किलोमीटर दूर होगा उन्हें सरकार की तरफ से साइकिल दी जाएगी, ताकि छात्रों को स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. 

6वीं और 9वीं के छात्रों को मिलेगा लाभ 

बताया जा रहा है कि साइकिल वितरण को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी स्कूलों में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उन स्कूली छात्रों को साइकिल दी जाएगी जो अपने गांव से किसी दूसरे गांव या फिर शहर में पढ़ाई के लिए आते हैं. उन सभी को शासन की तरफ से साइकिलें दी जाएगी. हालांकि जो इन क्लासों में फिर से एंट्री ले रहे हैं उन छात्रों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में कई स्कूलों की दूरी 2 किलोमीटर से ज्यादा की होती है, ऐसे में इन छात्रों को साइकिलों की सुविधा दी जाती है. एमपी सरकार में पहले भी यह योजना थी. 

ये भी पढ़ेंः MP के 'केदारनाथ' में चार चांद लगा रही बारिश, मंदिर में बह रहा झरना, देखें PHOTOS

खास बात यह है कि 6वीं के छात्रों को 18 इंच और 9वीं के छात्रों को 20 इंच की साइकिलें दी जाएगी. फ्री में साइकिल दिए जाने की योजना की पूरी जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के 3.0 पोर्टल पर भी जारी की गई है, जहां कोई भी छात्र या उनके परिजन इसकी जानकारी ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि फ्री में साइकिल दिए जाने की योजना की पूरी जानकारी सभी जिलों में कलेक्टरों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा केंद्र समन्वयक को भेजी गई है, जबकि इनकी तरफ से यह जानकारी स्कूलों में भेज दी गई है. 

आने जाने की समस्या होगी दूर 

स्कूली छात्रों को साइकिल का लाभ मिलने से उन्हें स्कूल तक आने जाने में फायदा होगा, यानि छात्र आसानी से स्कूल के लिए समय से निकल सकेंगे और समय से आ भी सकेंगे. ऐसे में मध्य प्रदेश में स्कूली छात्रों को फ्री साइकिल योजना का लाभ मिलना अहम माना जा रहा है. (सोर्स मीडिया रिपोर्टस)

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस के इस विधायक ने जताया CM मोहन का आभार, कहा-हमारी मांगों को सुनते रहेंगे

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}