trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12755726
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में बनी बाजार से 4 गुना सस्ती जीप, डुअल मोड में भरेगी फर्राटा, ये है खासियत

Himanshu Patel Make Jeep: मध्य प्रदेश के एक छात्र ने ऐसी जीप तैयार की है, जो सिर्फ 5-6 यूनिट बिजली में 170 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. खास बात यह है कि यह जीप 'रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम' के जरिए ब्रेक लगाने पर एनर्जी भी स्टोर करती है.  

Advertisement
 MP में बनी बाजार से 4 गुना सस्ती जीप
MP में बनी बाजार से 4 गुना सस्ती जीप
Manish kushawah|Updated: May 13, 2025, 12:45 PM IST
Share

Dual Mode Jeep Price: मध्य प्रदेश के सागर जिले के मकरोनिया में रहने वाले 23 साल के छात्र हिमांशु भाई पटेल ने एक ऐसी कार बनाई है, जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. यह कार डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक दोनों मोड में चलेगी. हिमांशु का दावा है कि उनकी बनाई जीप सिर्फ 5-6 यूनिट बिजली में पूरी तरह चार्ज हो जाती है. एक बार फुल चार्ज होने पर यह 170 किमी तक की दूरी तय कर सकती है. आइए इस जीप की खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं. 

गुजरात के गांधीनगर के हिमांशु ने इलेक्ट्रिकल्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए एक अनोखी हाइब्रिड जीप तैयार की है. यह जीप विंटेज लुक में है और इसकी कीमत सिर्फ 9 से 10 लाख रुपए है, जो कि बाजार से 4 गुना सस्ती बताई जा रही है. हिमांशु ने बताया कि इस जीप को बनाने में लगभग 1.50 से 2.50 लाख रुपए खर्चा आया है.

दोनों मोड पर चलेगी जीप 
इस हाइब्रिड जीप में 2.6 लीटर का डीआइ इंजन और 1500 वाट की बैटरी लगाई गई है. डीजल से चलने पर इसकी अधिकतम स्पीड 120 किमी प्रति घंटा है, जबकि बैटरी मोड पर यह 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती है. यह 

रीजनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम
हिमांशु ने बताया कि इस जीप में एक खास रीजनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है. जब आप ब्रेक लगाते हैं या गाड़ी चलती है, तो इससे जो एनर्जी पैदा होती है, वह पावर कैपिसिटर में स्टोर होकर बैटरी तक पहुंचती है. जब बैटरी डिस्चार्ज हो जाए, तो गाड़ी को डीजल से चलाया जा सकता है और इसमें लगा अल्टीनेटर बैटरी को ऑटोमेटिक चार्ज करना शुरू कर देता है. भविष्य में हिमांशु इस जीप को सोलर एनर्जी से चलाने की योजना भी बना रहे हैं, जो इसे और भी खास बनाएगा.

इस जीप की जानें खासियत
1. डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों मोड पर चल सकती है.
2. 5-6 यूनिट बिजली में पूरी तरह चार्ज हो जाती है.
3. एक बार फुल चार्ज में 170 किमी चल सकती है. 
4. इस जीप की कीमत लगभग 9-10 लाख रुपए है.
5. रीजनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम से एनर्जी स्टोर होती है.
6. ऑटोमेटिक चार्जिंग सुविधा के साथ अल्टीनेटर.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}