trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12094504
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Leadership Summit: सीएम यादव ने मंत्रियों को दी सीख, बोले- PM के नेतृत्व में पहली बार...

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों की दो दिवसीय लीडरशिप समिट का रविवार को समापन हो गया. सीएम यादव ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मंत्रियों का प्रशिक्षण रखा गया है. 

Advertisement
MP Leadership Summit: सीएम यादव ने मंत्रियों को दी सीख, बोले- PM के नेतृत्व में पहली बार...
Shikhar Negi|Updated: Feb 04, 2024, 10:30 PM IST
Share

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों की दो दिवसीय लीडरशिप समिट का रविवार को समापन हो गया. इस लीडरशिप समिट के समापन को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सुशासन की दिशा में सभी विभागों को मिलकर कार्य करना चाहिए. सुशासन की दिशा में प्रदेश अपनी नई पहचान बनाए इसके लिए कार्ययोजना बनाकर उपलब्धि प्राप्त करें.

मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार मंत्रियों का प्रशिक्षण रखा गया है. बदलते दौर में नई तकनीक के साथ जनता के बीच गवर्नेंस के अलग छाप दिखाई दें. इसके अलावा कार्यशाला में पर्सनालिटी डेवलपमेंट के अलग-अलग सत्र रखे गए. उन्होंने कहा कि यह सुशासन की दिशा में किया गया एक प्रयास है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में पहली बार कार्यशाला
सीएम यादव ने कहा कि इस कार्यशाला का आयोजन पीएम मोदी के  नेतृत्व  में आजादी के बाद पहली बार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है. यहां शत प्रतिशत सभी मंत्रियों ने हिस्सा लिया. वहीं उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का आग्रह था कि सुशासन के दिशा में सभी विभागों को कार्य करना चाहिए. इस दौरान अलग-अलग अनुभवी लोगों ने प्रशिक्षण दिया.

व्यवहार में मर्यादा का ध्यान जरूरी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से कहा कि हमें अपने व्यवहार में शासन की मर्यादा का ध्यान रखना जरूरी है. इस समिट के जरिए जो व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ, उसे अपनी जीवन में उतारने की कोशिश करें. समिट के सभी सत्रों में विशेषज्ञ वक्ताओं ने अच्छे और प्रभावी ढंग से अपने विचार रखे. यह विचार भविष्य में जीवनोपयोगी सिद्ध होंगे. सभी मंत्रियों के शत-प्रतिशत आने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुशी जताई है.

सीएम ने कहा कि हम सुशासन के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए टारगेट निर्धारित कर आगे बढ़ते रहना चाहिए. 

रिपोर्ट - अजय दुबे

Read More
{}{}