trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12039582
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP NEWS: साइबर अटैक को लेकर मोहन सरकार अलर्ट, आज होगी बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

मध्यप्रदेश में नगरीय प्रशासन पर हुए साइबर अटैक के बाद मोहन यादव सरकार काफी अलर्ट हो गई है. ये ही वजह है कि अब इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकरा बड़ी बैठक करने जा रही है.

Advertisement
MP NEWS: साइबर अटैक को लेकर मोहन सरकार अलर्ट, आज होगी बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
Shikhar Negi|Updated: Jan 02, 2024, 12:18 PM IST
Share

भोपाल: मध्यप्रदेश में नगरीय प्रशासन पर हुए साइबर अटैक के बाद मोहन यादव सरकार काफी अलर्ट हो गई है. ये ही वजह है कि अब इससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार बड़ी बैठक करने जा रही है. 2 जनवरी यानी आज होने वाली इस बैठक में साइबर हमलों से बचने के मुद्दे पर मंथन किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक साइबर अटैक पर होने वाली इस बैठक को गृह विभाग ने आयोजित किया है. दरअसल हाल ही में नगरीय विकास की वेबसाइट पर मालवेयर अटैक (मालवेयर एक प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जो आपके कंप्यूटर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इस सॉफ्टवेयर को हैकर्स कंप्यूटर से पर्सनल डाटा चोरी करने के लिए डिजाइन करते हैं) के बाद सरकार अलर्ट मोड में आ गई है.  

इन पर होगा मंथन
- सभी विभागों के कार्यालय में चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की होगी नियुक्ति 
- सभी सरकारी वेबसाइट का होगा साइबर सिक्योरिटी ऑडिट
- मध्यप्रदेश में एक साल में हुए साइबर अटैक की घटनाओं की समीक्षा होगी.

- बैठक में इन बिन्दुओ पर होगी चर्चा
- नगरीय विकास वेबसाइट पर Malware Attacks
- राज्य स्तर पर गठित की जा रही स्टेट CSIRT की यथास्थिति को लेकर चर्चा होगी.
-राज्य शासन के समस्त विभागों एवं अधीन संचालित विभागाध्यक्ष कार्यालयों में CISO की नियुक्ति होगी.
-Cyber Attack की स्थिति में तथा Cyber Attack के उपरांत उठाये जाने वाले कदम.
-विभिन्न ई-गवर्नेस परियोजना अंतर्गत संचालित वेबसाईट / पोर्टलों, नेटवर्क, हार्डवेयर इक्वीपमेंट स्तर पर पायी जाने वाली सामान्य Vulnerabilities की स्थिति तथा विशलेषण

 गौरतलब है कि नगरीय विकास की वेबसाइट पर मालवेयर का अटैक हुआ था. जिसके मद्देनजर सभी विभागों के कार्यालय में अब चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की नियुक्ति होगी. इसके साथ ही सभी सरकारी वेबसाइट का साइबर सिक्योरिटी ऑडिट होगा. मध्यप्रदेश में एक साल में हुए साइबर अटैक की घटनाओं की समीक्षा भी की जाएगी.

 

Read More
{}{}