trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12096808
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP NEWS: CM के आदेश के बाद बड़ा एक्शन, थाने में भड़काऊ भाषण देने वाले आरोपी पर लगा NSA

Damoh News: मध्य प्रदेश (MP News) के दमोह में हुए दो गुटों के बवाल के बाद पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. मामला सीएम तक पहुंचा तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था. जिसके बाद एक आरोपी पर NSA लगाया गया है

Advertisement
MP NEWS: CM के आदेश के बाद बड़ा एक्शन, थाने में भड़काऊ भाषण देने वाले आरोपी पर लगा NSA
Abhinaw Tripathi |Updated: Feb 06, 2024, 11:26 AM IST
Share

महेंद्र दुबे/ दमोह: मध्य प्रदेश (MP News) के दमोह में बीते दिन दो गुटों में झड़प हो गई थी. इसके बाद लोगों ने प्रदर्शन किया था इस दौरान पुलिस अफसरों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की और तनातनी भी हुई थी. मामला सीएम तक पहुंचा तो उन्होंने कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था. मामले में 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और अब पुलिस ने भड़काऊ भाषण और आपत्तिजनक नारेबाजी के लिए अकरम नाम के आरोपी पर NSA लगाया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला. 

क्या है मामला 
पूरा मामला बीते शनिवार का है. देर शाम यहां पर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ था. दरअसल एक ग्राहक ने टेलर के पास कपड़े सिलने के लिए दिए थे, लेकिन जब ग्राहक टेलर के पास कपड़े लेने गया तो वो सिल नहीं पाए थे. इसी बात पर टेलर और ग्राहक के बीच विवाद हो गया. विवाद को देखते हुए दूसरा पक्ष बीच बचाव करने आया तो युवकों ने दूसरे पक्ष के साथ भी बदलूकी कर दी. युवक ये सब करने के बाद भाग गए और टेलर और दूसरे पक्ष के लोग कोतवाली पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए थे. जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज भी कर लिया था. 

मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना की गई, लेकिन इस बीच पीड़ित पक्ष भी थाने पहुंच गया. पुलिस पीड़ित पक्ष के लोगों को समझाती रही लेकिन हंगामा बढ़ता गया और कोतवाली पुलिस थाने में पुलिस के अफसरों और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्कामुक्की हुई और तनातनी बढ़ गई. इसके बाद कोतवाली टीआई आनंद सिंह ने उन्हें रोका, जिसके बाद बवाल मच गया. आखिरकार पुलिस को बल प्रयोग करके लोगों को थाने के बाहर करना पड़ा. सैकड़ों लोगों के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सड़कों पर मार्च कर लोगों को खदेड़ा और रात भर पुलिस गश्त करती रही. 

दर्ज किया गया था केस 
धक्कामुक्की और प्रदर्शन के बाद कोतवाली थाना परिसर में हंगामा करने वाले वर्ग विशेष के चालीस लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया किया था. इन लोगों पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप भी लगा था. 

इसके बाद 5 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए तो दमोह कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल इन्क्वायरी के आर्डर किये थे. पुलिस ने आपत्तिजनक बयान देने वाले अकरम के साथ दो और लोगों जीशान पठान और मुबीन कुरेशी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों जेल चले गए, वहीं पुलिस ने दमोह कलेक्टर से अकरम राइन के खिलाफ रासुका यानि एनएसए लगाये जाने की सिफारिश की जिसके बाद दमोह के कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने एनएसए की मंजूरी दे दी है. फिलहाल अकरम दमोह जेल में है और अब उस पर एनएसए की कार्रवाई हुई है. 

Read More
{}{}