trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12051255
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: 31 जनवरी से बदल जाएगा आपका पता! जल्द होगा नवीन सीमाओं का आदेश जारी

  प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के नक्शे में भी परिवर्तन करने की तैयारी शुरू हो गई है. सीएम यादव निर्देश दिए हैं कि पुलिस थानों की सीमाओं का पुनर्निधारण किया जाए.

Advertisement
MP News: 31 जनवरी से बदल जाएगा आपका पता!  जल्द होगा नवीन सीमाओं का आदेश जारी
Shikhar Negi|Updated: Jan 09, 2024, 03:12 PM IST
Share

CM Mohan Yadav:  प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव एक के बाद एक कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के नक्शे में भी परिवर्तन करने की तैयारी शुरू हो गई है. सीएम यादव निर्देश दिए हैं कि पुलिस थानों की सीमाओं का पुनर्निधारण किया जाए. इस आदेश में कलेक्टर और एसपी को थानों की सीमाओं का निर्धारण कर 31 जनवरी 2024 तक शासन को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है.

31 जनवरी तक सीमाएं निर्धारित करने के आदेश
बता दें कि आदेश में 31 जनवरी 2024 तक कलेक्टर समिति को अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके बाद फरवरी 2024 में गृह विभाग राजपत्र में अधिसूचना जारी करेगा और अधिसूचना के जारी होते ही नई सीमाएं प्रभावी हो जाएगी.

बदल जाएगा आपके घर का पता
आपको बता दें कि आबादी, अपराध की दर, क्षेत्राधिकार को देखते हुए हर 14 साल में ऐसे सीमाएं निर्धारित की जाती हैं. पिछली बार 2010 में सीमाओं का निर्धारण किया गया था. जिसके बाद अब साल 2024 में नए सिरे सीमाओं का पुनः विस्तार किया जाएगा. जिससे आपके घर का थाना क्षेत्र भी बदल जाएगा.

इस तरह बदलेगा आपके घर का पता
अगर आप सोच रहे हैं कि थाने की सीमाओं के पुनर्निधारण में आपका पता कैसे बदलेगा तो इसे इस तरह से समझिए.. मान लीजिए आप किसी को अपना पता बता रहे हैं तो सबसे पहले आप अपना नाम बताएंगे. फिर आप इसमें मकान नंबर, एरिया का नाम, गावं, तहसील और जिले का नाम दर्ज करेंगे. इसके साथ ही आपके एरिये का थाना क्षेत्र भी एड करेंगे. यानी अब थानों के पुनर्निधारण के बाद आपको नया थाना क्षेत्र मिल सकता है.

थानों की भी बदलेगी सीमा
गौरतलब है कि सीएम ही इस वक्त गृहविभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में . जिले, संभागों और थानों की सीमा को भी बदला जाएगा. उन्होंने इसके निर्देश दे दिए हैं. बता दें कि जनता की सुविधाओं के अनुसार जिले और संभागों की सीमाएं तय होगी. फिलहाल प्रदेश में संभाग और जिला मुख्यालय की लंबी दूरी है. मौजूदा वक्त में लोगों को 100 से 200 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ती है.

Read More
{}{}