MP BJP State President: आज मध्य प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने जा रहा है. लगभग 10 महीने से चल रहे गहन मंथन के बाद नतीजा अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. आपको बता दें कि आज शाम चार बजे बीजेपी केंद्रीय चुनाव अधिकारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भोपाल पहुंचेंगे. जहां पर 4.30 बजे नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके बाद कल यानि 2 जुलाई को नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैतूल से विधायक और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे ऊपर आ रहा है. वहीं हेमंत खंडेलवाल को पार्टी के सीनियर नेताओं, मुख्यमंत्री समेत और अन्य प्रमुख चेहरों का समर्थन मिल रहा है. वहीं हेमंत खंडेलवाल का राजनीतिक सफर भी काफी मजबूत रहा है. उनके पिता विजय खंडेलवाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं. जिससे पार्टी संगठन में उनका जुड़ा काफी पुराना माना जाता है. इसके अलावा, हेमंत खंडेलवाल का RSS से भी जुड़ाव रहा है. इतना ही नहीं उनका राजनीतिक करियर भी साफ सुथरा बताया जा रहा है. इसी वजह से हेमंत खंडेलवाल को प्रदेश अध्यक्ष के अन्य दावेदारों से ऊपर माना जा रहा है. आपको बता दें कि खंडेलवाल वर्तमान में प्रदेश भाजपा के कुशाभाऊ ठाकरे ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं.
2007 में बने थे सांसद
हेमंत खंडेलवाल, 2007 में पहली बार सांसद चुने गए थे. दरअसल, यह सीट उनके पिता विजय खंडेलवाल के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस कारण हेमंत खंडेलवाल को बैतूल लोकसभा सीट से उपचुनाव में टिकट मिल गया था. उन्होंने लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी. इसके बाद 2009 में बैतूल लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हो गई. लेकिन हेमंत खंडेलवाल का अस्तत्व कभी कम नहीं रहा है. उन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी, हालांकि 2018 में चुनाव हार गए थे, वहीं 2023 में फिर से एक बार विधायक चुने गए.
RSS के काफी करीबी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हेमंत खंडेलवाल, RSS के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश सोनी के काफी करीबी माने जाते हैं. दिल्ली में हुए अंतिम दौर की चर्चा में सुरेश सोनी और डॉक्टर मोहन यादव दोनों ने ही हेमंत खंडेलवाल के नाम की पैरवी की थी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने भई इस नाम पर सहमति जताई है. पार्टी और संघ दोनों को भरोसा है कि हेमंत खंडेलवाल के नेतृत्व में सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल रहेगा.
इन नामों पर भी चर्चा
इसके अलावा मध्य प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है. इनमें से भी कई वरिष्ठ नेता है, जिनका राजनीतिक सफर काफी अच्छा रहा है. काफी दिनों से पार्टी संगठन के साथ जुड़े हुए है. प्रदेश में भी अच्छी पकड़ मानी जाती है. इन नामों में केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके का नाम भी प्रमुख दावेदार माना जा रहा है. इसके अलावा, लता वानखेड़े, नरोत्तम मिश्रा, अरविंद भदौरिया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, अर्चना चिटनिस और गजेंद्र पटेल के नामों पर भी मंथन किया गया है. लेकिन अब पार्टी की तरफ से औपचारिक ऐलान बाकी है.
ये भी पढ़ेंः MP BJP अध्यक्ष पद की रेस तेज, क्या इस बार महिला या आदिवासी चेहरा होगा पहली पसंद?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!