Pachmarhi MP BJP MLA Training: मध्यप्रदेश के सबसे फेमस हिल स्टेशन पचमढ़ी में भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आज दूसरा दिन है. इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के सांसदों और विधायकों के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए. इस दौरान एससी और एसटी प्रभाव वाली विधानसभा सीटों पर सामाजिक और भौगोलिक विस्तार पर चर्चा की गई. इसके लिए अलग-अलग समूह भी बनाए गए हैं. ताकि हर क्षेत्र के हिसाब से सटीक रणनीति बनाई जा सके.
वहीं शिविर स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर बीजेपी की परंपरा का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं होती, बल्कि यह पार्टी की विचारधारा को दोहराने और संगठन को मजबूत करने का जरिया होता है. यह हमारे कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के लिए सीखने का एक मंच है.
मीडिया से दूर रहे विजय शाह
कार्यक्रम के दूसरे दिन राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और हितानंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सभी नेताओं ने विभिन्न सत्रों में पार्टी की नीति, अनुशासन और क्षेत्रीय कार्य विस्तार पर चर्चा की. इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आए मंत्री विजय शाह भी कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन मीडिया से बचते हुए बिना किसी बातचीत के सीधे होटल में चले गए.
अमित शाह ने दिए 'गुरुमंत्र'
आपको बता दें कि इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था. उन्होंने अपने संबोधन में साफ तौर पर कहा कि एक बार गलती हो सकती है, लेकिन उसे दोहराना पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है. शिविर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री समेत राज्य सरकार के सभी मंत्री, विधायक और लोकसभा-राज्यसभा सांसद शामिल हैं. यह आयोजन 16 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की उपस्थिति में समाप्त होगा.
विधायक को पुलिस ने रोका
इसी बीच शिविर के दौरान एक दिलचस्प वाकया भी देखने को मिला. दरअसल, रामपुर बघेलान से बीजेपी विधायक विक्रम सिंह योग सत्र में हिस्सा लेने के लिए स्पोर्ट्स ड्रेस में ही दौड़ते नजर आए. इस दौरान गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पहचान ही नहीं पाया और वहीं रोक लिया. जब उन्होंने बताया कि वे एक विधायक हैं, तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए. यह नजारा वहां मौजूद सभी के लिए हल्का-फुल्का मोमेंट बन गया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!