trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12804008
Home >>Madhya Pradesh - MP

पन्ना में खुदाई के दौरान मिला कीमती हीरा, किसान ने 6 महीने पहले कराया था खदान का पट्टा

Panna Diamond News: मध्य प्रदेश के एक और किसान की किस्मत चमक गई है. हीरा नगरी पन्ना में एक किसान को खदान खोदने के दौरान 3.01 कैरेट का कीमती हीरा मिला है, जिसकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है. बता दें कि किसान ने यह खदान का 6 महीने पहले ही पट्टा कराया था.   

Advertisement
पन्ना में खुदाई के दौरान मिला कीमती हीरा
पन्ना में खुदाई के दौरान मिला कीमती हीरा
Manish kushawah|Updated: Jun 17, 2025, 09:35 AM IST
Share

Panna Farmer Found Diamond: यूं ही नहीं मध्य प्रदेश भारत का दिल कहा जाता है. यहां पर एक बार फिर एक किसान की किस्मत चमक गई है. दरअसल, हीरा नगरी कहे जाने वाले पन्ना में एक बार फिर से एक किसान को हीरा मिला है. हीरा मिलते ही किसान ने हीरा का पन्ना के हीरा कार्यालय जमा करवाया. इस दौरान जांच के दौरान पता चला कि इस हीरे का वजन लगभग 3.01 कैरेट बताई जा रही है. जिसकी कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपए के बीच आंकी जा रही है. इस हीरे को नीलामी में बिक्री के लिए रखा जाएगा.

16 जून दिन सोमवार को किसान राकेश गिरी गोस्वामी, ग्राम सरकोहा के खेत में खुदाई कर रहे थे. इस दौरान 3.01 कैरेट का कीमती हीरा मिला है. उन्होंने बताया कि यहा कि पिछले 6 महीने पहले ही इस खदान को पट्टा करा लिया था, जो आकाश रैकवार के खेत में है. इस काम में राकेश अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ तीन और साथी राजू जैन, राजेश शर्मा और राजेंद्र भी पार्टनर के रूप में शामिल थे. वहीं राकेश का कहना है कि छह महीने की मेहनत के बाद अब जाकर सफलता हाथ लगी है. हीरे से होने वाली कमाई चारों पार्टनरों के बीच बराबर बांटी जाएगी.

उज्जवल किस्म का है ये हीरा 
वहीं हीरा पारखी अनुपम सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि जो हीरा राकेश गिरी को मिला है, वह 3.01 कैरेट का है और अच्छी क्वालिटी का यानी उज्ज्वल किस्म का माना जा रहा है. इसे हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है, जहां से बाद में इसे नीलामी में रखा जाएगा. अनुपम सिंह का कहना है कि राकेश के पिता को भी पहले हीरे मिल चुके हैं, जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा कराए थे. इस साल अब तक कुल 19 हीरे जमा हो चुके हैं, जिनका कुल वजन 45.35 कैरेट है. इन सभी हीरों की नीलामी की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी.

पहले भी किसानों के मिले हीरे
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है. जब किसी किसान की किस्मत न चमकी हो. इससे पहले 14 फरवरी 2025 को किसान उमेश पाल को 4.24 कैरेट का हीरा मिला था. उन्होंने भी एक पार्टनर के साथ मिलकर खदान में खुदाई की थी. इसके बाद 29 मार्च 2025 को एक और किसान को एक साथ दो हीरे मिले थे, जिनका वजन क्रमानुसार, 1.19 कैरेट और 1.77 कैरेट था. ये दोनों ही हीरे भी उज्जवल क्वालिटी के थे और उन्हें भी हीरा कार्यालय में जमा किया गया था.

सरकार बनाएगी डायमंड पार्क 
पन्ना की जमीन को यूं ही ‘हीरों की धरती’ नहीं कहा जाता है. यहां के कई किसान छोटे-छोटे खदानों में अपनी किस्मत आजमाते हैं और मेहनत रंग भी लाती है. सरकोहा, जनकपुर जैसे गांवों में यह सिलसिला लंबे समय से जारी है. खेतों में मेहनत करते-करते अगर कोई चमकता हुआ पत्थर हाथ लग जाए, तो किसान की पूरी जिंदगी बदल जाती है. मिली जानकारी के अनुसार, अब पन्ना में हीरे से जुड़ा एक बड़ा प्रोजेक्ट भी आकार ले रहा है. सरकार डायमंड पार्क बनाने जा रही है, जिसके लिए जनकपुर गांव में 11 हेक्टेयर जमीन आरक्षित की जा चुकी है. इस प्रोजेक्ट को लेकर सरकारी मंजूरी भी मिल चुकी है और इसके लिए 1265 करोड़ रुपये का बजट पास किया जा चुका है. 

ये भी पढ़ें: MP पुलिस में सरपट दौड़ रही तबादला एक्सप्रेस, इस जिले में एक ही रात में 699 ट्रांसफर 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Read More
{}{}