MP Police Bharti: मध्य प्रदेश के तीन जिलों में 1000 पुलिस जवानों की भर्ती होनी है, यह भर्तियां मंडला, डिंडौरी और बालाघाट जिले में होगी, जिसमें स्थानीय युवाओं को ही लिया जाएगा. दरअसल, पुलिस की यह भर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में होनी है. ऐसे में मंडला, डिंडौरी और बालाघाट के 595 गांवों में 1000 पुलिस जवानों की यह भर्तियां होगी, ऐसे में इन गांवों में रहने वाले युवाओं को ही यह नौकरी दी जाएगी. एमपी पुलिस की यह भर्ती 'विशेष सहयोगी दस्ता' के रूप में होगी, जिसमें महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. ऐसे में स्थानीय युवाओं के साथ-साथ स्थानीय लड़कियों और महिलाओं के लिए भी यह अच्छा मौका है. ऐसे में मंडला, डिंडौरी और बालाघाट में सरकारी नौकरी की तैयारी कर युवाओं के लिए यह बड़ा मौका है.
भर्ती की प्रक्रिया
पुलिस के 1000 जवानों के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए 8वीं पास होना जरूरी है, जबकि एसटी वर्ग के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास रखी गई है. सभी की फिजिकल टेस्ट और बेसिक फिटनेस देखी जाएगी. खास बात यह है कि इस भर्ती में उन्हीं को मौका दिया जाएगा जो इन 595 गांवों में 10 साल या उससे ज्यादा वक्त तक रहे होंगे. इसमें इंटरव्यू भी होगा, जिसमें गांव और जिले से जुड़ी जानकारियां पूछी जाएगी. बालाघाट जिले के एसपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक आरक्षण तालिका के हिसाब से ही यह चयन होगा. मंडला जिले में अनुसूचित जनजाति के लिए 57 प्रतिशत और डिंडौरी जिले में 64 प्रतिश तक आरक्षण का लाभ मिलेगा, इसके अलावा महिलाओं को 35 प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिकों को 10 प्रतिशत और होमगार्ड के जवानों को 15 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बाइक की सर्विस नहीं हुई तो नाराज हुआ दूधवाला, बीच सड़क पर ही कर दिया दूध से अभिषेक
कहां कितने पद
एमपी पुलिस की तरफ से बताया गया कि सभी 1000 पदों पर 18 जुलाई से 7 अगस्त के बीच आवेदन लिए जाएंगे. भर्ती के नियम जारी कर दिए गए हैं. जिन युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा उन्हें 25000 रूपए सैलरी दी जाएगी और उसके बाद 6 महीने तक उनके काम की समीक्षा होगी, अगर काम संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो सेवाएं समाप्त भी की जा सकती है. इसलिए पुलिस में भर्ती होने वाले युवाओं का एसपी ऑफिस एग्रीमेंट भी होगा. इन सभी को जिले के एसपी की तरफ से दायित्व दिए जाएंगे जिन्हें पूरा करना होगा, अगर वह इन्हें पूरा नहीं करते हैं तो उन्हें बीच में भी हटाया जा सकता है. यह सभी जानकारियां अनुबंध में दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः भोपाल में पब्लिक टॉयलेट्स जाना महंगा, 6 की जगह 10 रुपए होगा चार्ज, कांग्रेस का विरोध
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!