trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12680787
Home >>Madhya Pradesh - MP

होली के दिन चंबल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस जिले में पकड़ा गया करोड़ों का नशा

MP News: चंबल अंचल में एमपी पुलिस की होली के दिन बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है, जहां पुलिस ने करोड़ों रुपए की कीमत का गांजा पकड़ा है. 

Advertisement
मध्य प्रदेश की खबरें
मध्य प्रदेश की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Mar 14, 2025, 06:00 PM IST
Share

Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां गांजे की बड़ी खेप बरामद की है, पुलिस ने करीब 30 क्विंटल से ज्यादा गांजा पकड़ा है, जो एक ट्रक में भरकर जा रहा था. पुलिस ने बताया कि नशे की इस खेप की कीमत करोड़ों में हैं. इसे चंबल अंचल में मादक पदार्थों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. पुलिस ने कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जो इस गांजे को लेकर जा रहे थे. 

मुरैना में पकड़े गए गांजे की कीमत 6 करोड़ 20 लाख 

मुरैना पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांजे की बड़ी खेप होली के दिन लेकर जाने वाली है. वहीं होली होने की वजह से पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान चला रखा था. ऐसे में देर रात सवितापुरा के पास पुलिस को एक अज्ञात ट्रक दिखा, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लिया, पुलिस ने बताया कि गांजे को पशुआहार की बोरियों में भरकर रखा गया था, ताकि किसी को भी गांजे पर शक न हो. पुलिस ने जब गांजे का वजन कराया तो यह करीब 30 क्टिंल था. जो अलग-अलग पैकटों में भरकर रखा गया था. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए गांजे की कीमत 6 करोड़ 20 लाख रुपए मार्केट में है. 

ये भी पढ़ेंः MP में हर 200 किलोमीटर पर होगा यह खास काम, CM मोहन ने कर दिया ऐलान 

दिल्ली की तरफ जा रहा था गांजा 

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था, जो दिल्ली की तरफ जा रहा था. लेकिन मुरैना में उससे पहले ही पुलिस ने गांजे को पकड़ लिया. फिलहाल ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है, क्योंकि इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए गोवंश के चारे के बीच गांजा छुपा रखा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गांजे की तस्करी कर रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

माना जा रहा है कि यह गांजा उड़ीसा से आया था, जो दिल्ली पहुंचने वाला था. लेकिन उसके पहले ही इसे पकड़ा गया है. वहीं गांजे को पड़ने की कार्रवाई होने के बाद आसपास के जिलों में भी पुलिस अलर्ट पर हैं, क्योंकि त्योहारों पर नशे का कारोबार तेजी से बढ़ता है. ऐसे में पुलिस को फिलहाल बॉर्डर वाले जिलों पर एक्टिव रहने के लिए कहा गया है. 

ये भी पढ़ेंः MP ओंकारेश्वर मंदिर में हल्दी से खेली गई होली, इस वजह से नहीं चढ़ाया गया रंग

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}