MP News: पासपोर्ट वेरिफिकेशन के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने तेजी से काम किया है. मध्य प्रदेश फिलहाल पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने के मामले में देश के टॉप-4 देशों में शामिल है. विदेश मंत्रालय ने एमपी पुलिस को चौथे स्थान पर रखा है. क्योंकि एमपी पुलिस ने 15 दिनों में 2.19 लाख पासपोर्ट का वेरिफिकेशन किया है. जिससे इस काम में तेजी के चलते एमपी पुलिस का यह स्थान बना है. फिलहाल पासपोर्ट वेरिफिकेशन का काम जारी है. बता दें कि हाल ही में दिल्ली में 13वें पासपोर्ट दिवस समारोह पर बड़ा कार्यक्रम हुआ था, जिसमें विदेश मंत्रालय की तरफ से मध्य प्रदेश पुलिस में कानून व्यवस्था के आईजी अंशुमान सिंह और एआईजी सुरक्षा विशेष शाखा में पदस्थ विनीता मालवीय को यह सर्टिफिकेट दिया गया था.
एमपी पुलिस को मिली सराहना
एमपी पुलिस ने 2024-25 के लिए अब तक 2 लाख 93 हजार 170 पासपोर्ट का वेरिफिकेशन किया था, जिसमें 75 प्रतिशत का वेरिफिकेशन करने का काम केवल 15 दिन में ही कर लिया गया था. बताया जा रहा है कि कौन सा पासपोर्ट किस श्रेणी में आता है, इसकी पूरी जानकारी पुलिस ने जुटाई थी. खास बात यह भी है कि दावा किया जा रहा है कि इस बार के वित्तीय वर्ष में अब तक एक भी फर्जी पासपोर्ट नहीं बन पाया है, उसमें जो भी नाम-पता लिखा था सब सही मिले हैं.
ये भी पढ़ेंः जब जंगल में मौत से भिड़ गई 'शेरनी' पत्नी...सिंगरौली की कहानी सुनकर कांप जाएगी रूह!
वहीं एमपी पुलिस को इस मामले में तेजी से काम करने के लिए सराहना भी मिली है, क्योंकि पुलिस ने हर एक पासपोर्ट का तेजी से वेरिफेशन किया और फिर इसकी पूरी जानकारी विदेश मंत्रालय को भेजी गई. क्योंकि पासपोर्ट वेरिफिकेशन का काम विदेश मंत्रालय की तरफ से ही करवाया गया था.
एमपी पुलिस ने 6 बिंदुओं पर किया काम
बताया जा रहा है कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के मामले मामले में एमपी पुलिस ने ने 6 बिंदुओं पर तेजी से काम किया था, जिसमें सबसे पहले त्रैमासिक समीक्षा की योजना बनाई गई और उसी लक्ष्य से काम किया गया. जिन जिलों में काम स्लो चल रहा था, वहां तेजी से काम करने के निर्देश पुलिस के अधिकारियों ने दिए थे और फिर इसमें तेजी आई. वहीं एमपी पुलिस ने रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर के माध्यम से पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने वाले पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग भी दिलाई थी. इसके अलावा भोपाल पुलिस मुख्यालय पर 1 अगस्त 2024 नए पासपोर्ट के पुलिस सत्यापन का पोर्टल भी लागू करवाया गया था. जिससे सत्यापन का काम तेजी से आगे बढ़ा था.
ये भी पढ़ेंः जबलपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी निकली अफवाह! पुलिस के हाथ क्या लगा? बड़ी जांच शुरू
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!