trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12829653
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP पुलिस का 'बाहुबली' दांव, जवान सीख रहे 'कटप्पा' जैसी युद्ध कला, जानिए यह प्रयोग

MP Police: मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों को पुरानी युद्ध कला सिखाई जा रही है, ताकि गुंडे बदमाशों को हवा की रफ्तार से पकड़ा जा सके. एमपी पुलिस के जवान अब बाहुवली फिल्म के कटप्पा की तरह वार करना सीख रहे हैं.

Advertisement
एमपी पुलिस सीख रही पुरानी युद्ध कला
एमपी पुलिस सीख रही पुरानी युद्ध कला
Arpit Pandey|Updated: Jul 07, 2025, 01:11 PM IST
Share

MP News: बाहुबली फिल्म में कटप्पा की युद्ध कला का हर कोई दीवाना था, क्योंकि उनकी सेना किसी भी सेना पर भारी पड़ती थी. फिल्म में कटप्पा जिस तरह से हवा में उछलकर दुश्मनों को मारते थे, कुछ इसी अंदाज में अब एमपी पुलिस के जवान भी गुंडों और बदमाशों को मारते नजर आएंगे, क्योंकि मध्य प्रदेश पुलिस के जवानों को खास तरह की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें मार्शल आर्ट भी शामिल है. एमपी पुलिस के जवान 5000 साल पुरानी युद्ध कला के गुण सीख रहे हैं, ताकि उनकी क्षमता और भी मजबूत हो. बताया जा रहा है कि देशभर के सर्टिफाइड एक्सपर्ट एमपी पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग देंगे, जिसमें वह देसी अंदाज में युद्ध कला के गुर सीखेंगे. 

कलारीपयट्टू युद्ध कला सीख रहे जवान 

दरअसल, एमपी पुलिस के जवानों को दक्षिण भारत की 'कलारीपयट्टू' युद्ध कला सिखाई जा रही है. बताया जा रहा है कि एमपी पुलिस की ट्रेनिंग प्रशिक्षण शाखा ने अलग-अलग राज्यों में होने वाली पारंपरिक युद्ध शैली को अपने प्रशिक्षण में शामिल किया है, उसी के तहत 'कलारीपयट्टू' युद्ध कला भी एमपी पुलिस के जवानों को सिखाई जाएगी, जिसमें दौड़कर आता हुआ पुलिस का जवान हवा में उछलकर दुश्मन को मार सकता है. यह युद्ध कला बाहुबली फिल्म में भी दिखाई गई थी. अब एमपी पुलिस के जवान भी इसी अंदाज में नजर आएंगे. मध्य प्रदेश के सागर जिले के पीटीएस में मॉर्शल ऑर्ट कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. एमपी पुलिस ने सभी प्रशिक्षण केंद्रों में अलग-अलग मॉर्शल ऑर्ट लागू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. 

ये भी पढ़ेंः MP के इस जिले में मिला गैस का भंडार, खनन को भी मंजूरी, मिलेगा पैसा आएगा रोजगार

एमपी पुलिस का कहना है कि इससे जवानों को कई तरह के फायदे होंगे, एक तो उन्हें मॉर्शल ऑर्ट की ट्रेनिंग मिलेगी, साथ ही साथ वह पश्चिमी तौर तरीके से ट्रेंड हो चुके हैं, लेकिन अब उन्हें देसी कौशल भी सिखाया जा रहा है. ताकि उनका शरीर लचीला होगा साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास भी तेजी से होगा. इसके अलावा जवानों में एकाग्रता और अनुशासन भी बढ़ेगा. इसलिए अलग-अलग जिलों में अलग-अलग विधाए सिखानी शुरू हो गई हैं. 

एमपी पुलिस के जवान सीखेंगे ये 8 कलाएं 

  • इंदौर में वुशु की ट्रेनिंग होगी 
  • भौंरी केंद्र में लाठी खेला सिखाया जाएगा 
  • रीवा में लाठी चलानी सिखाई जाएगी 
  • सागर में कलारीपयट्टू होगा
  • तिघरा में ताइक्वांडो
  • पचमढ़ी में भी कलारीपयट्टू होगा
  • उमरिया में लाठी कर्रासमु
  • उज्जैन में लाठी तलवार चलाना सिखाया जाएगा 

मध्य प्रदेश के पुलिस जवानों को अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्रों में 8 युद्ध कलाओं में पारंगत किया जाएगा. यह सभी प्रदेश के अलग-अलग संभागों में होंगे. जिसे देशभर के सर्टिफाइड ट्रेनर पुलिस के जवानों को सिखाएंगे. जिसके बाद इन्हीं जवानों में से एक मास्टर ट्रेनर बनेगा जो बाद में एमपी पुलिस के दूसरे जवानों को भी ट्रेंड करेगा. (सोर्स दैनिक भास्कर)

ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में बंपर नौकरी! सुपरवाइजर, असिस्टेंट मैनेजर समेत हजारों पदों पर भर्ती

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}