trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12254709
Home >>Madhya Pradesh - MP

Lok Sabha Election: MP में कांग्रेस की बड़ी बैठक, प्रत्याशियों के अनुभव का लिया जाएगा फीडबैक

MP News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव अब खत्म हो चुके हैं. जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह कल मध्य प्रदेश में बड़ी बैठक करेंगे. बैठक में लोकसभा प्रत्याशियों को बुलाया जाएगा. इसके साथ ही एमपी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं.

Advertisement
MP Latest News
MP Latest News
Abhay Pandey|Updated: May 19, 2024, 05:37 PM IST
Share

MP Latest News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव अब खत्म हो चुके हैं. चुनाव का रिजल्ट आने से पहले कल यानी 20 मई को मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बड़ी बैठक होनी है. बैठक में कई बातों पर चर्चा होनी है. जहां लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों को बुलाया गया है और उनसे चुनाव के दौरान उनके अनुभव के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. इसके साथ ही एमपी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को भी बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्टी की रणनीति पर गहन चर्चा की जाएगी. 

प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह बैठक लेंगे
लोकसभा चुनाव के बाद कल मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवर सिंह की अध्यक्षता में बैठक होनी है. जिसमें संगठन को मजबूत करने पर मंथन किया जाएगा. इसी तरह यूथ कांग्रेस भी दो दिनों तक मैराथन बैठक करेगी. आपको बता दें कि बैठक में 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर चर्चा होगी. सभी अधिकारियों से वन टू वन चर्चा होगी. साथ ही यह भी जानकारी ली जाएगी कि उम्मीदवारों को स्थानीय नेताओं से कितना समर्थन मिला. प्रत्याशियों से चुनाव के दौरान उनके अनुभव के बारे में फीडबैक लिया जाएगा.

MP में खत्म नहीं हो रहा कांग्रेस का 'वास्तु दोष',नेताओं के पार्टी छोड़ने को लेकर BJP ने पटवारी को घेरा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शामिल होने के निर्देश
22 और 23 मई को मध्य प्रदेश में प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर चलेगा. नवनियुक्त युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की पहली बैठक होगी. जिसमें मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से लोकसभा चुनाव के दौरान उनके क्षेत्रों के बारे में फीडबैक लिया जाएगा. इसके साथ ही बैठक में लोकसभा नतीजों के बाद पार्टी की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी. कांग्रेस पार्टी की ओर से आने वाले 3 साल के लिए एक रोड मैप तैयार किया जाएगा.

Read More
{}{}