MP News: मध्य प्रदेश में हाल ही में ट्रांसफर पॉलिसी के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर हुए हैं. यानि एमपी में तबादलों का दौर चला है. लेकिन कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले चर्चा में बने हुए हैं. क्योंकि एक ट्रांसफर तो ऐसा हुआ है, जिसकी खबर तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, क्योंकि यहां तो जेल में बंद एक पटवारी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. ऐसे में सवाल उठ रहा है जो पटवारी जेल में बंद थे, उनका तबादला कैसे कर दिया गया.
एमपी के श्योपुर जिले में हुआ अनोखा ट्रांसफर
यह अनोखा ट्रांसफर मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में हुआ है. यहां भ्रष्टाचार के मामले में जेल बंद एक पटवारी का विजयपुर तहसील से जिले की बड़ौदा तहसील में ट्रांसफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पटवारी हेमंत मित्तल को श्योपुर जिले की बाढ़ राहत राशि बांटने के मामले में अनियमितता में पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा और फिलहाल वह जेल में ही बंद हैं, लेकिन उनका नाम अब चर्चा में इसलिए क्योंकि भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त पटवारी अब जेल में होने बाद भी ट्रांसफर हो गया है.
ये भी पढ़ेंः सात फेरे से ससुराल में एंट्री तक कोई नहीं पकड़ पाया दुल्हन की चालाकी, 2 दिन में हुआ खेला
सियासत भी शुरू
पटवारी की ट्रांसफर की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो यह मामला चर्चा में आ गया. कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'मध्य प्रदेश में तबादला उद्योग तेजी से चल पड़ा है. जो पटवारी हेमंत मित्तल जेल में बंद हैं, उसके बाद भी उनका ट्रांसपर विजयपुर तहसील से बड़ौदा तहसील में कर दिया गया है.'
पटवारी का इस तरह हुआ यह ट्रांसफर अब एमपी में चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि अब तक इसको लेकर प्रशासन की तरफ से कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. क्योंकि यह ट्रांसफर गलती से हुआ है या फिर कुछ और इस पर जानकारी आना बाकि है.फिलहाल ट्रांसफर जेल में बंद पटवारी के ट्रांसफर का यह अनोखा मामला चर्चा में जरूर बना हुआ है. (सोर्स.हिदुस्तान)
ये भी पढ़ेंः Moong Kharidi: मूंग खरीदी की तारीख तय, किसान इस बात का रखे ध्यान, मोहन सरकार के निर्देश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!