MP Breaking News Today Highlights: आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के किस शहर में क्या हालात हैं. छोटे से छोटे और बड़े से बड़े घटनाक्रम पर हमारी पूरी नजर है. चाहे मौसम की ताजा स्थिति हो, प्रशासनिक फैसले हों या जमीन से जुड़ी कोई बड़ी खबर हर जरूरी अपडेट आपको एक ही क्लिक में यहीं मिलेगा. तो जुड़े रहिए ZEE MPCG के साथ, जहां आपको मिलेंगी आपके प्रदेश की हर अहम खबर सबसे पहले और सबसे भरोसेमंद अंदाज में.
इंदौर में फ्री बस सेवा
उत्तर प्रदेश के तर्ज पर इंदौर में भी बस सेवा फ्री कर दी गई है. रक्षाबंधन के दिन इंदौर की महिलाएं मुफ्त में शहर बसों में ट्रैवल कर सकती हैं. ये फैसला खुद इंदौर की मेयर द्वारा लिया गया है.
लाड़ली बहना योजना 27वीं किस्त अपडेट
7 अगस्त को लाड़ली बहना योजना की 27वी किस्त (Ladli Behna Yojana 27 installment)जारी की जाएगी. सीएम मोहन यादव ने खुद इस बात की जानकारी अपने एक्स हैंडल पर दी है. बहनों को इस बार 1250 रुपए के साथ 250 रुपए एक्सट्रा दिए जाएंगे.
भूख हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ता
डॉ.हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया और प्रशासनिक अनियमितताओं के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा है. विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी से आहत कार्यकर्ता जिला पंचायत चौराहे पर डॉ.गौर की प्रतिमा के पास भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.
सागर में मिलावटखोरों पर शिकंजा
त्योहार से पहले मध्य प्रदेश के सागर जिले में खाद्य विभाग ने छापेमारी की, जिसमें एक रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया और कुछ दुकानों को मामूली कमियां मिलने पर छोड़ दिया गया और संचालकों को चेतावनी दी गई.
मंदसौर के दलौदा में लव जिहाद का मामला सामने आया है. रेहान नामक युवक नाबालिग लड़की को स्कूल से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. युवक और नाबालिग को राहगीरों ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लेकर आई. आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दलित युवती से गैंगरेप
सीधी में दलित युवती से चुरहट के जंगल में पांच बदमाशों ने गैंगरेप किया. युवती अपने प्रेमी के साथ फोटो खिंचाने और जंगल में घूमने के लिए गई थी. लौटते समय बदमाशों ने प्रेमी के सिर पर डंडे से हमला कर दिया और युवती के साथ बार-बार ज्यादती की.
बिलासपुर में बड़ा हादसा सामने आया है, यहां एनटीपीसी का एक 60 टन वजनी टैंक गिर गया है, जिसमें बड़ी संख्या में मजूदर दब गए हैं. बताया जा रहा है कि दबने वाले मजदूरों की संख्या 60 से ज्यादा हो सकती है, जबकि 2 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है.
दुर्ग में खान सर का टूटा रिकॉर्ड
दुर्ग में हुए राखी कार्यक्रम के दौरान वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने खान सर का जिक्र किया. विधायक ने कहा कि आज इस राखी कार्यक्रम में 7 हजार महिलाएं शामिल है, सभी ने मुझे राखी बांधी है.20 हजार महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था. खान सर का रिकॉर्ड आज टूट गया है.
दमोह से चौंकाने वाली खबर
दमोह से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले के अंदर फैटी लिवर के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चेतावनी भी दी गई है कि अगर समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में दिक्कतें हो सकती हैं.
MP बोर्ड ने छात्रों को दी बड़ी राहत
मध्य प्रदेश बोर्ड ने प्रदेश के छात्रों को बड़ी राहत दी है. 9वीं-12वीं के एडमिशन और बोर्ड परीक्षा में अपार आईडी की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि आगामी शिक्षण सत्र 2026-27 में इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू किया जाएगा
कोंडागांवः किसानों की बढ़ी मुसीबत
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में लगे एथेनॉल प्लांट अब किसानों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. किसानों ने आरोप लगाया है कि एथेनॉल प्लांट से निकलने वाला दूषित पानी खेतों में जाने से अन्नदाता परेशान हैं. उनका कहना है कि खेतो में लगी धान की फसल खराब हो रही है. इसके साथ-साथ मछलियां-केंचुआ भी मर रहे हैं. वहीं प्लांट से निकलने वाली गंदगी से भी किसानों का बुरा हाल है.
सीहोर में भव्य कांवड़ यात्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में आज भव्य कांवड़ यात्रा निकल रही है. कांवड़ यात्रा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जगह जगह रूट को डायवर्ट किया गया है. कल भगदड़ में दो लोगों की मौत के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. कांवड़ यात्रियों के चलते भोपाल इंदौर रोज जाम है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
सोने-चांदी का भाव
अगर आप रक्षाबंधन पर सोने-चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं या फिर आप सोने चांदी में निवेश करने की सोच रहे हैं तो बता दें कि, रक्षाबंधन से ठीक पहले सोने-चांदी की कीमतों में तगड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं भोपाल-रायपुर और इंदौर के सराफा बाजार में क्या भाव चल रहा सोना-चांदी. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
उज्जैन से सीहोर जाने वालों के लिए खुशखबरी
अगर आप उज्जैन से सीहोर के कुबरेश्वर धाम जाने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. बता दें कि आज से तीन दिनों तक उज्जैन से सीहोर के बीच 3 दिन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. आइए जानते हैं टाइमिंग
मध्य प्रदेश में आज का मौसम
मध्य प्रदेश में आज मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है, वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. तापमान में मामूली गिरावट के साथ मौसम सुहाना बना रह सकता है. आइए जानते हैं प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का मौसम कैसा रहेगा.
एमपी में सोना चांदी की कीमत
रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. अगर आप इस खास मौके पर आभूषण खरीदने या चांदी की राखी बांधने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. भोपाल, इंदौर और रायपुर के सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें बढ़ी हैं। बैंक बाजार डॉट कॉम के मुताबिक जानें ताजा रेट.
दमोह में खाद की किल्लत खत्म
मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलने जा रही है. पिछले एक महीने से खाद और यूरिया की भारी कमी के चलते किसान परेशान थे और जगह-जगह भटक रहे थे. लेकिन अब सरकार ने किसानों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए 7 अगस्त से खाद और यूरिया वितरण शुरू करने की घोषणा की है.
बागेश्वर धाम में पुलिस का छापा
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. बागेश्वर धाम में पुलिस ने छापा मारा है. इस दौरान यहां के होटलों में होने वाली संदिग्ध गतिविधियो की शिकायत के बाद जांच तेज हो गई है. इस दौरान जिन कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन नहीं हुआ था, उनके लिए तत्काल सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए हैं.