MP Top News Today 09 July Highlights: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में 9 जुलाई यानी बुधवार को कहां क्या हो रहा है. हर छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' में आपको मिल जाएगी. एक क्लिक में आपको प्रदेश की हर जानकारी मिल जाएगी. हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
इंदौर में 3 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की मौत से मचा हड़कंप!
इंदौर में पिछले 48 घंटों में 3 कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की मौत से हड़कंप मच गया है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ये सभी मृतक महिलाएं कई अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थीं, जिसकी वजह से उनका इम्यून सिस्टम कमज़ोर था. फ़िलहाल इतने एक्टिव केस हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी
मोहन कैबिनेट की आज हुई बैठक में बेरोजगार युवाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है. बता दें कि बिजली वितरण कंपनियों में 49,263 नए पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके साथ ही किसानों के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
रीवा का श्याम शाह मेडिकल कॉलेज एक बार फिर चर्चाओं में है. कॉलेज की 80 छात्राओं ने ईएनटी में तैनात डॉक्टर असरफ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि डॉक्टर कई दिनों से परेशान कर रहा है. इसी वजह से उन्होंने ड्यूटी से इनकार कर दिया है.
मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश में हो रही बारिश से नर्मदा नदी उफान पर है. कई जिलों में बाढ़ के आसार है. बुधवार को मौसम विभाग ने 35 जिलों में अति बारिश और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
पन्ना एक बार फिर एक मजदूर की किस्मत चमक उठी है. पहली बार लगाई खदान के पहले ही दिन मजूदर को 11 कैरेट 95 सेंट का हीरा मिला है, इस हीरे की कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी जा रही है. मजदूर ने हीरा पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है.
मध्यप्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी सोना-चांदी में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला है. आज भी सोना-चांदी के भाव स्थिर हैं. सोना भोपाल और इंदौर में 22 कैरेट सोना 9,140 और 24 कैरेट सोना 9,587 के भाव से बिकेगा.वहीं चांदी 1,20,000 रुपए प्रति किलो ग्राम के रेट से बिकेगी.