MP Transfer Policy: मध्य प्रदेश में तबादला नीति लागू होने के चलते प्रदेश में फिलहाल सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफरों का दौर चल रहा है. नई ट्रांसफर पॉलिसी में मंत्रियों और जिले के प्रभारी मंत्रियों को हाथ में भी पॉवर हैं, ऐसे में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी मनपसंद जगह ट्रांसफर लेने के लिए फिलहाल भोपाल की दौड़ भी जमकर लगा रहे हैं. क्योंकि नेता भी अपने चहेते कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले को लेकर तैयार हैं. ऐसे में तबादलों को लेकर जमकर मंथन भी चल रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में तबादला पॉलिसी खत्म होने के बाद जब ट्रांसफर के आदेश जारी होंगे तो अहम बदलाव दिख सकते हैं.
मध्य प्रदेश में 30 मई है तबादलों की आखिरी तारीख
मध्य प्रदेश में तबादलों की आखिरी तारीख 30 मई है, ट्रांसफर पॉलिसी के तहत सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को मनपसंद जगह ट्रांसफर किया जा रहा है, हालांकि अब महज 8 दिन ही बचे हैं, ऐसे में भोपाल की दौड़ तेज हो गई है, क्योंकि मंत्रियों की उपस्थिति भोपाल में होती है, ऐसे में प्रयास जारी है, क्योंकि मंत्रियों और प्रभारी मंत्रियों को भी तबादलों के अधिकार दिए गए हैं. दरअसल, शिक्षक, पटवारी, पंचायत सचिव समेत मैदानीस्तर के कर्मचारी फिलहाल गृह जिले में ट्रांसफर के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि वह लंबे समय से ट्रांसफर पॉलिसी का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अधिकारी और कर्मचारी यह मौका नहीं छोड़ना चाहते. प्रथम और द्वितीय श्रेणी वर्ग के अधिकारी भी ट्रांसफर में प्रयासरत नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मंत्री विजय शाह के बचाव में उतरे कांग्रेस विधायक, दोनों में है पारिवारिक कनेक्शन
बताया जा रहा है कि भोपाल में भी अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर को लेकर मंथन चल रहा है, प्रभारी मंत्रियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह जिले में खाली पड़े विभागों की जानकारी जुटाए और उन पर कर्मचारियों और अधिकारियों की तैनाती करवाएं. माना जा रहा है कि हर जिले में अधिकारी-कर्मचारियों की एक सूची संबंधित प्रभारी मंत्रियों तक पहुंच गई है. जिससे माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कुछ विभागों को कुछ स्थायी अधिकारी मिल सकते हैं.
नई ट्रांसफर पॉलिसी के तहत राजधानी भोपाल समेत इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत सभी बड़े जिलों में भी ट्रांसफर पॉलिसी का असर दिखेगा, जहां अहम विभागों में भी स्थायी अधिकारियों की तैनाती होगी, जबकि अतिरिक्त प्रभार का भार भी कम होगा. ऐसे में आने वाले 8 दिनों तक और ट्रांसफर की भागदौड़ एमपी में देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः MP GK: आजादी के पहले बना था मध्य प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय, रोचक फैक्ट कर देंगे हैरान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!