trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12812346
Home >>Madhya Pradesh - MP

ना घड़ी...ना मोबाइल, फिर भी बता देता है एकदम सटीक समय! MP के 'क्लॉक मैन' से वैज्ञानिक भी हैरान

Burhanpur Clock Man: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक ऐसा शख्स है, जो बिना कुछ देखे सटीक समय बता देता है. इसे लोग गांव में चलती फिरती घड़ी और क्लॉक मैन के नाम से पुकारते हैं.   

Advertisement
MP का 'क्लॉक मैन'!
MP का 'क्लॉक मैन'!
Manish kushawah|Updated: Jun 23, 2025, 09:44 AM IST
Share

MP Clock Man Sukhlaal: कहते हैं न मध्य प्रदेश किसी अजूबे से कम नहीं हैं. क्योंकि यहां पर एक बाद एक अनोखे कारनामे देखने को मिलते हैं. कभी 90 डिग्री मोड़ वाला पुल, तो कभी अलग-अलग समय बताने वाली घड़ी. लेकिन अब एक ऐसा शख्स मिला है, जिससे वैज्ञानिक तक भी हैरान हो गए. दरअसल, आज के समय में लोग टाइम देखने के लिए मोबाइल, तरह तरह की घड़ियों का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन यह शख्स बिना कुछ देखे बिल्कुल सटीक टाइम बता देता है. 

दरअसल, इस युवक का नाम सुखलाल है, जो कि बुरहानपुर जिले के नेपानगर का रहने वाला बताया जा रहा है. इस शख्स के अंदर अनोखी क्षमता है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. सुखलाल न तो घड़ी पहनते हैं, न ही मोबाइल रखते हैं, लेकिन जब भी उनसे समय पूछा जाता है, तब वह एकदम सटीक समय बता देते हैं. आपको बता दें कि पहले समय में जब घड़ियां नहीं थी, तो लोग सूरज की किरणें देखकर समय का पता लगा लेते थे. लेकिन सुखलाल बिना कुछ देखे हर बार बिल्कुल सही समय बता देते हैं.

क्लॉक मैन नाम से फेमस
सुखलाल को गांवों में लोग चलती-फिरती घड़ी और क्लॉक मैन के नाम से पुकारते है. सुखलाल के अंदर अनोखी कला है, जो बचपन से ही मिली है. इस बारे में सुखलाल का कहना है कि यह कोई सीखा हुआ हुनर नहीं है, बल्कि भगवान द्वारा दी गई एक अद्भुत देन हैं. उन्होंने इस हुनर को कुदरत की घड़ी के रूप में बताया है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि उन्हें सिर्फ घड़ी ही दिखाई देती है. आपको बता दें कि क्लॉक मैन सुखलाल बिल्कुल साधारण जीवन जीते हैं, वह अकेले रहते हैं और भीख मांगकर गुजर बसर करते हैं. सुखलाल ने बताया कि पिछले 25 सालों से बिना कुछ देखे सटीक समय बता देते हैं. 

'कोई आम व्यक्ति नहीं है'
वहीं नेपानगर के स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि यह कोई आम व्यक्ति नहीं है, बल्कि एक प्रेरणास्रोत है, जो यह साबित करते हैं कि प्रकृति से जुड़कर साधारण इंसान भी असाधारण बन सकता है. वहीं आज के दौर में लोग नई नई तकनीक पर विश्वास कम होता है, तो सुखलाल जैसे लोग एक बार फिर से प्रकृति की सादगी को याद दिला देते हैं. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि कुछ लोगों के अंदर आम इंसानों के मुकाबले, कई तरह के सेंसेज सक्रिय रहते हैं. जो उन्हें प्रकृति से जुड़ने या कुछ असाधारण करने में मदद करते हैं. (सोर्सः ETV)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}