trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12014894
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP Vidhansabha Satra 2023: विधानसभा सत्र में नहीं दिखेंगे ये दिग्गज चेहरे, सदन में पहली बार एंट्री मारेंगे ये नेता

 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. 21 दिसंबर तक चलने वाले 4 दिवसीय सत्र में नए विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी. सत्र के पहले ही दिन प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव 230 विधायकों को शपथ दिलवाएंगे. इस बार का सत्र कई मायने में खास होने वाला है.

Advertisement
MP Vidhansabha Satra 2023: विधानसभा सत्र में नहीं दिखेंगे ये दिग्गज चेहरे, सदन में पहली बार एंट्री मारेंगे ये नेता
Shikhar Negi|Updated: Dec 17, 2023, 01:50 PM IST
Share

MP Vidhansabha Satra 2023: 16वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार 18 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. 21 दिसंबर तक चलने वाले 4 दिवसीय सत्र में नए विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी. सत्र के पहले ही दिन प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव 230 विधायकों को शपथ दिलवाएंगे. इस बार का सत्र कई मायने में खास होने वाला है. क्योंकि पूर्व संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत कई दिग्गज इस बार चुनाव हारने की वजह से यहां दिखाई नहीं देंगे. जबकि कई चेहरे पहली बार विधायक के तौर पर भी एंट्री लेंगे.

ये बड़े नेता नहीं दिखाई देंगे
गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा नतीजों में पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत 12 मंत्री ऐसे हैं, जो विधानसभा चुनाव हार गए हैं. इनमें कमल पटेल, राहुल सिंह लोधी, प्रेम सिंह पटेल, अरविंद भदौरिया, गौरीशंकर बिसेन, सुरेश राजखेड़ा, राज्यवर्धन दत्तिगांव, भारत सिंह कुशवाह, रामखिलावन पटेल,  राम किशोर कांवरे शामिल हैं. अब ये सभी इस बार विधानसभा सत्र में दिखाई नहीं देंगे.

वहीं कांग्रेस के नेताप्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह, पूर्व मंत्री तरुण भनोट,  एनपी प्रजापति  जैसे कई दिग्गज भी इस सत्र में नहीं होंगे.

इन नेताओं की पहली बार एंट्री
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, पूर्व सांसद रीति पाठक, पूर्व सांसद राकेश सिंह, और उदय राव प्रताप सिंह जैसे कई दिग्गज विधायक के तौर पर पहली बार विधानसभा सत्र में शामिल होंगे. इसके अलावा कई युवा चेहरे भी पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सोमवार से शुरू हो रहे मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र को लेकर चाक चौबंद की व्यवस्था भी कड़ी रहेगी.  लोकसभा की घटना के बाद एमपी विधानसभा चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहेगा. सदन के बाहर 1 हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात रहेगी. सघन जांच के बाद ही विधानसभा में एंट्री दी जाएगी. दर्शक दीर्घा में जाने वाले पास धारकों की विशेष जांच भी की जाएगी. STF और एमपी पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

Read More
{}{}