trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12560252
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP विधानसभा शीतकालीन सत्र: तीन नए विधायक लेंगे शपथ, कांग्रेस ने की घेराव की तैयारी

MP Vidhansabha: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होने वाला है, कांग्रेस पहले दिन ही विधानसभा का घेराव करने वाली है. 

Advertisement
एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू
एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू
Arpit Pandey|Updated: Dec 16, 2024, 09:35 AM IST
Share

मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. सत्र के पहले ही दिन से हंगामे के आसार है, क्योंकि कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की तैयारी की है, जिसके लिए पार्टी ने सभी जिलों से कार्यकर्ताओं को बुलाया है. वहीं सरकार भी हर मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार की तैयारी में है. बता दें कि इस बार विधायकों ने 1766 सवाल पूछे हैं, जबकि सरकार कल यानि 17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश करेगी. ऐसे में पांच दिन चलने वाले सत्र की हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. 

तीन नए विधायक लेंगे शपथ 

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज सबसे पहले उपचुनावों में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. जहां छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव जीते बीजेपी के कमलेश शाह, विजयपुर उपचुनाव में जीते कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और बुधनी उपचुनाव में जीते बीजेपी के रमाकांत भार्गव को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर विधायक पद की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद निधन के उल्लेख के बाद दस मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित होगी और उसके बाद फिर से प्रश्नोत्तर काल शुरू करके विधिवत कार्यवाही शुरू की जाएगी. जहां मंत्री विधायकों के सवालों के जवाब देंगे. 

ये भी पढ़ेंः MP में पारा पहुंचा शून्य के पास, भोपाल ग्वालियर समेत कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

ये विधायक करेंगे ध्यानाकर्षित 

सदन की शुरुआत में सीनियर विधायक अजय सिंह और भूपेंद्र सिंह सदन में ध्यानाकर्षित करेंगे. जहां अजय सिंह  परिवहन से दुर्घटनाओं का मुद्दा उठाएंगे तो भूपेंद्र सिंह शैक्षणिक संस्था में अनियमितता का मुद्दान उठाएंगे. इन दोनों मामलों के जवाब मंत्री उदयप्रताप सिंह देंगे. क्योंकि परिवहन और स्कूल शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी उन्ही के पास है. इस बार विधायकों ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन और ऑफलाइन सवाल लगाएंगे, जिन पर जमकर हंगामा होने के आसार हैं. 

भोपाल में विधानसभा का घेराव करेगी कांग्रेस 

वहीं विधानसभा सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने विधानसभा सत्र के घेराव की तैयारी की है. जहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायक और कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने निकलेंगे. जिससे प्रशासन ने भी जगह-जगह व्यवस्था संभाली है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने के लिए मध्य प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ताओं को भोपाल बुलाया है. खुद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और उमंग सिंघार ने भी रात में भोपाल में जायजा लिया है. 

वहीं विपक्ष के आरोपों पर मोहन सरकार ने भी जवाब देने के लिए कमर कस ली है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में पांच दिन चलने वाले सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई है. ऐसे में सदन के हंगामेदारा होने के पूरे आसार हैं. 

ये भी पढ़ेंः यूं ही ऐतिहासिक नहीं है ग्वालियर का किला, तानसेन समारोह में बना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}