trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12814759
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP के इस जिले में तबाही मचाने वाला है आंधी-तूफान, कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी


mp weather update: मध्य प्रदेश के दमोह में अगले 48 घंटे के दौरान भारी से अति भारी बारिश की संभावना है. बारिश के साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट है. इसको लेकर कलेक्टर की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है.   

Advertisement
MP के इस जिले में तबाही मचाने वाला है आंधी-तूफान, कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 24, 2025, 08:36 PM IST
Share

Heavy Rain Alert in Damoh: दमोह जिले में अब तक अलग अलग इलाको में रुक रुक कर बारिश हो रही है. वहीं अब मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक जिले भर में तेज बारिश आंधी तूफान के साथ बिजलीं गिरने की संभावना है लिहाजा इन हालातों को देखते हुए प्रशासन एलर्ट मोड़ पर है. दमोह में होने वाली भयंकर बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने एडवाइजरी जारी कर दी है. 

किसी भी हालात से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ एसडीआरएफ की टीम को सतर्क किया गया है. वहीं लोगों को भी सावधानी बरतने की अपील की गई है. जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर ने भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की है. डीएम ने कहा है कि भारी बारिश से सतर्क सावधान रहें.

कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों हादसो का जिक्र करते हुए कहा कि बारिश के दिनों में नदी नाले उफान पर होने के साथ कमजोर इमारतों के गिरने, सर्पदंश जैसी घटनाओं से लोग खुद को बचाएंच पिछले सालों के अनुभवों के आधार पर कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित स्थानों या जिनकी डिलीवरी का टाइम नजदीक है, उन्हें असपतालो में भर्ती होने का आग्रह भी किया है.

मध्य प्रदेश के मौसम का हाल
मध्य प्रदेश में मौसम ने अचानक से करवट बदल दी है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. वहीं एक बार फिर उज्जैन, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, रतलाम, आगर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और दमोह समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में मुसलाधार बारिश होने की संभावना दिख रही है. भारी बारिश और तेज हवाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मूड में है. 

रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया दमोह

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}