Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव दिख रहा है, बुधवार के दिन भी मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है, जबकि कई जिलों में तेज आंधी के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा के हिसाब से हवाएं चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन-टर्फ के चलते एमपी में ओलावृष्टि और तेज बारिश की संभावना बन रही है. वहीं बिगड़ते मौसम के चलते सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना किसानों को करना पड़ रहा है, क्योंकि यह वक्त फसलों की कटाई और थ्रेसिंग का बताया जा रहा है, ऐसे में फसलों के भीगने की संभावना है.
एमपी में यहां बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी भोपाल समेत नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, मंदसौर, बड़वानी, डिंडौरी, उमरिया जबलपुर, नीमच, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा और कटनी जिले में गरज चमक के साथ तेज आंधी तूफान और बारिश की संभावना है. ऐसे में यहां जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं बारिश की संभावना के चलते तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है, सुबह और रात के वक्त ताममान में हल्की नमी रहती है, जबकि दोपहर के वक्त तेज गर्मी का एहसास होता है. जिसके चलते मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में है वो स्थान जहां मां दुर्गा ने किया था महिषासुर का वध, आज भी है पौराणिक प्रमाण!
क्यों बन रही ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के हिसाब से फिलहाल छत्तीसगढ़ से मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ-मराठवाड़ा के पास से एक टर्फ लाइन गुजर रही है, जिससे साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम यहां एक्टिव बना हुआ है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के मध्य इलाकों में ओलावृष्टि और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बन रही है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है का आने वाले कुछ दिनों में मौसम में फिर बदलाव दिखेगा और तेज गर्मी का दौर शुरू होगा.
अप्रैल में शुरू होगी तेज गर्मी
फिलहाल भले ही एमपी में बारिश की संभावना बन रही है. लेकिन अप्रैल के पहले हफ्ते के बाद तेज गर्मी का दौर शुरू हो सकता है. क्योंकि इसी ट्रेंड के हिसाब से देखें तो अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक हीट वेव चलने की संभावना है. क्योंकि अप्रैल और मई के महीने में गर्मी भीषण हो सकती है. क्योंकि इस बार तो मार्च के दूसरे पखवाड़े में ही कई जगहों पर तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया था. ऐसे में इस साल तेज गर्मी होने की पूरी संभावना बन रही है.
ये भी पढ़ेंः धनकुबेर सौरभ शर्मा और उसके साथियों को मिली जमानत! लोकायुक्त ने नहीं पेश किया चालान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!