MP Mausam Update:मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोहरे और बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी है. इसमें शिवपुरी और देवास भी है. शिवपुरी जिले में शनिवार से हुई बारिश ने ठंड के तेवर बढ़ा दिए. इसका असर रविवार को देखने को मिला जब अधिकतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई. रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया था. दो दिन की बारिश के बाद सोमवार सुबह से कोहरे के साथ ओस ने गलन बढ़ा दी. लोगों को डबल मार झेलनी पड़ रही है. ठंड के साथ कोहरे से हड्डियों में ठंड घुस रही है.
शिवपुरी जिले में शनिवार रात से बारिश हुई. सबसे ज्यादा नरवर में 13 मिमी बारिश हुई. इसके बाद शिवपुरी में 12, करैरा में 3.5 मिमी, कोलारस में 2.6 मिमी बारिश दर्ज हुई. रविवार और सोमवार भी हालात यही हैं. घने कोहरे की कारण कई हादसे भी देखने को मिले. अमोलपठा रोड पर एक बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई. राहत की बात ये रही की लोगों को मामूली चोटें ही आई. वहीं देवास जिले में भी दो दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी 20 मीटर बातई जा रहा है, जिसके चलते हादसों का खतरा बढ़ गया है. सोमवार अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई. न्यूनतम तापमान 1 डिग्री गुड़क गया. सोमवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज हुआ.