MP Weather News: मध्यप्रदेश में मौसम विभाग ने 14 मई को भी कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि अब अलग-अलग रीजन में मौसम तेजी से बदल रहा है, भोपाल इंदौर संभाग में जहां बारिश, आंधी-तूफान की स्थिती बनी हुई है तो दूसरी तरफ ग्वालियर-जबलपुर संभाग में अब तापमान में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से गर्मी का दौर शुरू हो गया है, मौसम विभाग का कहना है कि जिन जिलों में मौसम साफ रहेगा वहां आज तेज गर्मी का असर रहेगा, लेकिन राजधानी भोपाल समेत करीब 30 जिलों में आज मौसम में बदलाव दिखेगा, जिससे बारिश के साथ आंधी-तूफान चल सकता है.
मध्यप्रदेश के इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज मध्यप्रदेश के 30 जिलों में अलर्ट जारी किया है, जहां दोपहर के बाद या सुबह से ही मौसम में बदलाव दिख सकता है. भोपाल, हरदा, देवास, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, मुरैना, भिंड, नीमच, मंदसौर, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट समेत आसपास के कुछ जिलों में बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 मई तक फिलहाल कई जिलों में मौसम इसी तरह का रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः MP में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन से जुड़ा नया अपडेट, 9 साल बाद हटी थी रोक अब...
भोपाल-रायसेन में हुई बारिश
बता दें कि कल दोपहर के बाद अचानक से मौसम में बदलाव देखने को मिला, जहां भोपाल और रायसेन जिले में तो तेज बारिश का दौर देखा गया. भोपाल में दोपहर में तेज बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया, इसी तरह रायसेन, धार, रतलाम और बालाघाट जिले में भी जमकर पानी गिरा. जिससे यहां तापमान में भी गिरावट देखी गई और लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल इसी तरह के मौसम की स्थिति बन रही रही है. आज भी कई जिलों में बारिश हो सकती है, जबकि आंधी-तूफान की स्थिति को देखते हुए लोगों को अलर्ट रहने के लिए भी मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है.
ग्वालियर-जबलपुर संभाग में गर्मी
वहीं ग्वालियर-जबलपुर संभाग में अब गर्मी का दौर शुरू हो गया है, बीते 24 घंटे के दौरान कई शहरों में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखी गई, खजुराहो का तापमान 42.4 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि छतरपुर के नौगांव में भी तापमान 42 डिग्री तक चला गया. इसी तरह तना में 41.8 डिग्री, रीवा में 41.2 डिग्री, उमरिया में 41.1 डिग्री, टीकमगढ़ में 41 डिग्री के आसपास तापमान रहा, ग्वालियर चंबल संभाग में भी तापमान 40 से 41 डिग्री के आसपास ज्यादातरर जिलों में रहा. मौसम विभाग का कहना है कि 18 मई से तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है, क्योंकि तब तक मौसम के पूरी तरह से साफ होने की संभावना बन रही है, जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही गर्मी बढ़नी शुरू होगी.
ये भी पढ़ेंः MP Gold Rate Today: मध्यप्रदेश में लगातार दूसरे दिन सोना सस्ता, चांदी भी स्थिर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!