MP Police New Initiative-मध्यप्रदेश में पुलिस का नवाचार अब पारदर्शिता ला सकेगा. प्रदेशभर के थानों में अब लोग यानी आम नागरिक पुलिसकर्मियों के व्यवहार और थाने में अपने अनुभव पर ऑनलाइन फीडबैक दे सकेंगे. इसके लिए प्रदेश के सभी थानों में क्यूआर कोड लगाए जाएंगे, इन क्यूआर कोड को स्कैन कर आम लोग अपने थाने के अनुभव और पुलिसकर्मियों के व्यवहार को सीधे तौर पर साझा कर सकेंगे.
इस फीडबैक में आम नागरिक हर एक चीज का जिक्र कर सकेंगे. इससे पुलिस के काम करने के तरीके और सिस्टम में सीधे तौर पर पारदर्शिता में सुधार की उम्मीद है.
जारी हुआ आदेश
पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए आदेश के अनुसार, प्रदेशभर के थानों में किसी खुले स्थान पर एक क्यूआर कोड लगाया जाएगा. जिससे शिकायतकर्ता या फिर कोई भी आम नारिक इसे स्कैन कर अपना फीडबैक दे सकेगा. नागरिक या शिकायतकर्ता यह बता सकेगा कि उसके साथ किस तरह का व्यवहार हुआ है. थाने में समस्या को पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मियों ने ठीक से सुनी या नहीं, ये भी जिक्र आम नागरिक फैडबैक में कर पाएगा.
नर्मदापुरम में हुई तैयारियां शुरू
इसी कड़ी में नर्मदापुरम जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं. नर्मदापुरम एसपी गुरकरण सिंह ने बताया कि जिले के सभी 19 थानों और पुलिस चौकियों में यह व्यवस्था लागू की जाएगा. हर जगह पर फीडबैक के लिए स्कैन बारकोड लगाया जाएगा. जिससे लोग अपना फीडबैक तुरंत दे सकेंगे.
गूगल या एनआईसी से होगा लिंक
इस QR कोड को स्कैन करने के बाद एक फीडबैक फॉर्म खुलेगा, जिसे गूगल या एनआईसी पोर्टल के माध्यम से तैयार किया जाएगा. यह फॉर्म जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की ई-मेल आईडी से लिंक रहेगा ताकि तत्काल इसकी निगरानी हो सके. इस पहल से पुलिस की कार्यप्रणाली में सीधे तौर पर पारदर्शिता आएगी. साथ ही आम जनता की प्रतिक्रिया और उनके साथ हुए व्यवहार की जानकारी सीधे अधिकारियों तक पहुंचेगी.
यह भी पढ़े-मिड डे मील में मिली ये खतरनाक चीज! खाना खाते ही होने लगी उल्टियां, कई छात्राएं अस्पताल में भर्ती
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!