Shweta Tiwari Arrested-मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में अचार-पापड़ का बिजनेस कर किसानों के साथ ठगी करने पहुंची महिला श्वेता तिवारी को मारपीट की शिकायत का मामला दर्ज कराना महंगा पड़ गया. श्वेता तिवारी मुकदमा दर्ज कराने देहात थाना पहुंची थी. जहां पुलिस ने उसकी शिकायत पर उसके मामा के बेटे यश दुबे के खिलाफ मारपीट और दजान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया.
इसके साथ ही चेक बाउंस मामले में श्वेता तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया और उसे डोलरिया थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
6 महीने से थी फरार
गुरुवार को महिला की तरफ से शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे एमएलसी अस्पताल ले जाया गया. महिला ने जिनसे रुपए का लेनदेन किया थो वो भी अस्पताल पहुंच गए. कोर्ट ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. श्वेता तिवारी लंबे समय से फरार थी. चेक बाउंस केस में उसका स्थाई वारंट जारी था, जिसे डोलरिया पुलिस 6 महीने से ढूंढ रही थी.
अचार-पापड़ का करती है बिजनेस
हरदा बायपास सांई दर्शन कॉलोनी निवासी श्वेता तिवारी आचार-पापड़ का व्यापार करती है. दिसंबर 2024 में माखननगर के कुछ किसानों ने महिला पर लाखों रुपए की ठगी और एक मकान मालिक ने किराये के मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. महिला पर किसान राजेश राजपूत और किसान अन्नू वर्मा ने आरोप लगाया था.
बैंक में चेक हुए थे बाउंस
दोनों किसानों ने आरोप लगाया था कि महिला ने उनसे 23 लाख और 5 लाख रुपए की मूंग खरीदी थी. बदले में उसने चेक दे दिए जब चेक बैंक में भुगतान के लिए लगाए गए तो चेक बाउंस हो गए. किसान अन्नू वर्मा ने शिकायत में बताया था कि महिला से रुपए मांगे तो महिला ने रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. वहीं नर्मदापुरम निवासी दिलीप सराठे ने आरोप लगाया था कि महिला ने 11 महीने का एग्रीमेंट कर मकान किराए से लिया. जिसने न किराया समय पर दिया था, न बिजली बिल जमा किया. मकान खाली करने पर उल्टा हमसे रुपए की अड़ीबाजी कर रही थी. देहात थाने में किसान व कुछ लोगों ने शिकायत की थी.
यह भी पढ़े-पत्नी की जगह काम करने जाता था पति, साल भर में ही कर दिया बड़ा कांड, लाखों रुपए की लगा दी चपत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!