trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12665342
Home >>Madhya Pradesh - MP

Panchayat By-Election: नीमच में पंचायत उपचुनाव के 81 दिनों बाद आया रिजल्ट, जानिए मतगणना में क्यों हुई इतनी देरी?

Neemuch Panchayat By Election: नीमच के  बरखेड़ा कामलिया में पंचायत उप चुनाव के 81 दिनों बाद नतीजे आए हैं. हाईकोर्ट के आदेश के चलते यहां के प्रत्याशियों को 81 दिनों तक उपचुनाव के नतीजों का इंतजार करना पड़ा. 

Advertisement
Panchayat By-Election: नीमच में पंचायत उपचुनाव के 81 दिनों बाद आया रिजल्ट, जानिए मतगणना में क्यों हुई इतनी देरी?
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Mar 01, 2025, 09:08 AM IST
Share

Panchayat By-Election: मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया में पंचायत के लिए 81 दिन पहले उपचुनाव हुए थे. लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के चलते मतगणना पर रोक लग गई थी. कोर्ट के आदेश के बाद आज 81 दिनों पर मतगणना हुई है. इस चुनाव में सोनू नागदा 115 वोटों से विजयी हुए हैं.

जानिए क्यों हुआ उप चुनाव

दरअसल, ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया में पूर्व सरपंच नरेश पाटीदार पर सरकारी जमीन की रजिस्ट्री को लेकर शिकायत हुई थी. जांच के दौरान तत्कालीन प्रभारी जिला सीईओ ने सरपंच नरेश पाटीदार को उनके पद से हटा दिया. इसके बाद यहां इस पद के लिए उप चुनाव कराए गए. इस दौरान पूर्व सरपंच नरेश पाटीदार ने हाईकोर्ट से मतगणना पर रोक का आदेश ले लिया. जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने मतगणना के आदेश दिए. ऐसे में उप चुनाव के 81 दिन बाद मतगणना हुई है. 

किसे कितने वोट मिले

 ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया में सरपंच पद के लिए हुए उप चुनाव में कुल 1807 मत पड़े थे. जिसमें 811 वोट पाकर सोनू नागदा 115 वोटों से विजयी हुई हैं. वहीं,  देवीलाल धाकड़ को 696 वोट, राधाकिशन अहीर को 278 वोट मिले. इसके अलावा 22 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना.मतगणना के बाद मौके पर रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार मयूरी जोक ने चुनाव जीतने वाले सोनू नागदा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा. चुनाव परिणाम आते है सोनू नागदा के समर्थकों ने उनका फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया.

सतना में विश्वास मत नहीं पा सकी महिला सरपंच

सतना जिले में गांव सरकार का विश्वास मत हासिल करने में असफल हुई महिला सरपंच को अपदस्थ कर दिया गया.  तहसीलदार की मौजूदगी में ग्राम पंचायत भवन के अंदर आयोजित अविश्वास प्रस्ताव की वोटिंग में सरपंच को सिर्फ दो वोट से संतोष करना पड़ा. उनके विरोध में 10 पंचों ने अपना मत दिया. लगभग 2 साल तक सरपंच रहने वाली इमरती देवी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में कभी भी ग्राम पंचायत के पंचों को महत्व नहीं दिया और ना ही पंचायत मुख्यालय में रहना उचित समझा. ऐसे में उनके प्रति जनता में आक्रोश बढ़ा।.जिसके बाद पंचों ने सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की शिकायत की. शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने विश्वास और अविश्वास मत की वोटिंग का आदेश दिया. इस दौरान  सरपंच को हार का मुंह देखना पड़ा.

ये भी पढ़ें- MP News: कुत्ते ने निकाली बाघ की हेकड़ी, जर्मन शेफर्ड को देख दुम दबाकर भागा टाइगर'; लेकिन फिर....

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}