trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12703215
Home >>Madhya Pradesh - MP

नितिन गडकरी ने दिल खोलकर MP को दी सौगातें, भोपाल, सागर, ग्वालियर, मुरैना के लिए खुशखबरी

MP News: मध्य प्रदेश को नितिन गडकरी ने एक साथ कई सौगाते दी हैं, उन्होंने भोपाल से लेकर मुरैना तक कई सड़कों को अप्रूव किया है, पिछले दिनों एमपी के नेताओं ने नितिन गडकरी से मुलाकात करके इन सड़कों को अप्रूव कराने की मांग की थी.

Advertisement
मध्य प्रदेश को सड़कों की सौगात
मध्य प्रदेश को सड़कों की सौगात
Arpit Pandey|Updated: Apr 03, 2025, 10:07 AM IST
Share

Nitin Gadkari: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में कई नई सड़कों को अप्रूवल दिया है. ग्वालियर, मुरैना, सागर और भोपाल जिले नए मार्गों को अप्रूवल मिला है. गडकरी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी है, जिस पर एमपी के नेताओं ने खुशी जताई है. बता दें कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के कई सांसद विधायकों ने नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्होंने इन सड़कों को पास किया है. 

ग्वालियर को मिली बड़ी सौगात 

नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 28.516 किमी लंबाई के एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बाईपास के निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है, यह परियोजना मुरैना और ग्वालियर जिले तथा मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी. यह सड़क खंड धमनी के रूप में कार्य करता है तथा राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय-44 और आगामी आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इस खंड के विकास से लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में सुधार होगा, जिससे यातायात का सुचारू और सुरक्षित प्रवाह सुनिश्चित होगा, यात्रा समय में पर्याप्त कमी आएगी.

सागर जिले में भी यह रोड पास 

वहीं मध्य प्रदेश के सागर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-146 पर लहदरा गांव जंक्शन से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बेरखेड़ी गुरु गांव जंक्शन तक ग्रीनफील्ड 4-लेन सागर पश्चिमी बाईपास (लंबाई: 20.193 किमी) के निर्माण के लिए 688.31 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है. मौजूदा राष्ट्रीय राजमार्ग-146 शहरी बस्तियों और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुजरता है, जिसके कारण अक्सर ट्रैफ़िक जाम होता है। यह 4-लेन ग्रीनफील्ड बाईपास शहर में भीड़भाड़ कम करने के साथ-साथ यात्रा के समय और दूरी को कम करने में मदद करेगा. 

ये भी पढ़ेंः MP में वक्फ बिल को लेकर घमासान, कहीं मुस्लिमों ने किया सपोर्ट, तो कई शहरों में विरोध

विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के 10.079 किमी हिस्से को 4-लेन का बनाने के लिए 731.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है, यह परियोजना भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। यह परियोजना राहतगढ़ के घनी आबादी वाले शहर को बायपास करेगी और निर्बाध और तेज़ कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी. यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-346 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। साथ ही ज्यामितीय सुधार और पुनर्संरेखण वस्तुओं और जनता की सुरक्षित और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगा. 

भोपाल में 1535.66 करोड़ पास 

राजधानी भोपाल में संदलपुर से नसरुल्लागंज बाईपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146बी के 43.200 किमी लंबाई के खंड को 4-लेन का बनाने के लिए 1535.66 करोड़ रुपये की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है, यह सड़क खंड धमनी के रूप में कार्य करता है और राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45 इन तीन राजमार्गों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है. इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले खंड को पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन तक चौड़ा करने से लंबे मार्ग के यातायात और माल ढुलाई की समग्र दक्षता में सुधार होगा, जिससे सुचारू, सुरक्षित यातायात प्रवाह सुनिश्चित होगा और यात्रा के समय में पर्याप्त कमी आएगी.

ये भी पढ़ेंः MP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अप्रैल से मिलेंगे दो बड़े फायदे, आएगा पैसा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}