Nitin Gadkari Visit in MP: उज्जैन से बदनावर तक बना फोरलेन मार्ग आज से शुरू हो जाएगा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज इस सड़क का लोकार्पण किया. इस सड़क को नेशनल हाईवे का दर्जा पहले ही मिल गया था. खास बात यह है कि यहां 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां दौड़ेगी, यह भारतमाला परियोजना के तहत बनाई गई है. इस सड़क की शुरुआत होने से न केवल समय की बचत होगी बल्कि लोगों को आने जाने में भी आसानी होगी. नितिन गडकरी सड़क का लोकार्पण करने के बाद उज्जैन भी जाएंगे, जहां वह बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे.
हाईब्रिड एन्युइटी मॉडल पर आधारित
खास बात यह है कि उज्जैन से बदनावर तक बना फोरलेन मार्ग हाईब्रिड एन्युइटी मॉडल पर आधारित है, यह सड़क भारतीय सुरक्षा मानकों के हिसाब से ही तैयार की गई है, जिस पर हल्के वाहन भी 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगे, इसके अलावा भारी वाहन 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यहां चलेंगे. वहीं भविष्य में यहां ट्रैफिक न बढ़े इसके दबाव को देखते हुए इस मार्ग के प्रत्येक लेन को 9 मीटर चौड़ा बनाया गया है. ऐसे में अब आसपास के मार्गों की कनेक्टिवटी भी यहां तेज होगी बड़े भार वाले वाहनों की आसानी से निकासी से यहां पर ज्यादा ट्रैफिक का दवाब भी नहीं बढ़ेगा.
ये भी पढ़ेंः MP में तीखे होने लगे गर्मी के तेवर, 7 जिलों में टूटा रिकॉर्ड, नर्मदापुरम में 44 के पार पहुंचा पारा
1352 करोड़ रुपए की लागत
यह सड़क 1352 करोड़ रुपए की लागत से बनाई गई है. भारतमाला परियोजना के तहत तैयार हुई इस सड़क के लोकार्पण का मुख्य कार्यक्रम बदनावर के खेड़ा गांव में किया जा रहा है, जहां नितिन गडकरी के साथ सीएम मोहन यादव भी पहुंचेंगे. यह 69.1 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग है, यहां की दूरी अब 45-50 मिनट में ही पूरी हो जाएगी. वहीं सड़क पर पशुओं की आवाजाही के लिए भी 130 बॉक्स कल्वर्ट और स्थानीय लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 31 अंडरपास का निर्माण भी किया गया है.
सिंहस्थ में होगा उपयोगी
यह मार्ग खास तौर पर सिंहस्थ महाकुंभ 2028 के लिए उपयोगी माना जा रहा है, क्योंकि 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ में इस मार्ग का उपयोग ज्यादा रहेगा. वहीं बदनावर से उज्जैन की दूरी भी कम हो जाएगी. ऐसे में दूसरे राज्यों से आने वाले लोग भी इंदौर के जरिए सीधे बदनावर से उज्जैन पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ेंः बीवी के लिए अपरंपार प्यार! 2 करोड़ में बनवाया ताज महल घर, सुविधाएं देख आंखें फटी रह जाएंगी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!