trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12720674
Home >>Madhya Pradesh - MP

पटरियों पर फंस गई कार, सामने से आई बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने मारी टक्कर, उड़ गए परखच्चे

MP News-निवाड़ी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो से टकरा गई. इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई कार सवार लोग ट्रेन को आता देख पहले ही कूद गए थे.   

Advertisement
पटरियों पर फंस गई कार, सामने से आई बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने मारी टक्कर, उड़ गए परखच्चे
Harsh Katare|Updated: Apr 17, 2025, 04:33 PM IST
Share

Bundelkhand Express Collided-निवाड़ी में बड़ा हादसा टल गया. ग्वालियर से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर फंसी बोलेरो से टकरा गई. ट्रेन को आता देख कार सवार लोग कूदकर भाग निकले. वहीं ट्रेन के रुकने पर यात्री भी दहशत में आ गए. यात्री भी नीचे उतर गए. इस हादसे के बाद करीब 35 मिनट तक ट्रेन प्रभावित रही. 

जानकारी के अनुसार परिवार किसी शादी समारोह से वापस लौट रहा था. 

रात 1 बजे हुआ हादसा
यह हादसा बुधवार-गुरुवार करीब रात 1 बजे झांसी मंडल में हुआ. यहां मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास एक कार पटरी पार कर रही थी. इसी दौरान बोलरो रेलवे ट्रेक पर फंस गई. गाड़ी को देख लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन कार इंजन के चपेट में आ गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. 

शादी समारोह से आ रही था परिवार 
हादसे की जानकारी लगते ही आरपीएफ और जीआरपी के कर्मचारी भी पहुंच गए. थोड़ी देर में रेल अफसर भी पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त बोलरो क पटरी से हटाया जा सका. हादसे के बाद बोलेरो सवार वहां नहीं मिले. हादसे के बाद से जीआरपी कर्मी और यूपी पुलिस गाड़ी सवार लोगों की जांच कर रही है. 

अंडरब्रिज बंद होने से हुआ हादसे
ट्रेन से कार के टकराने की घटना यूपी-एमपी के बॉर्डर पर हुई है. यहां नया अंडरब्रिज बनाया जा रहा है. इसके चलते पुराना अंडरब्रिज बंद कर दिया है. रेलवे ने आने-जाने वाले लोगों के लिए कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं बनाया है. इससे अड़जार, मगरपुर, देवरी ,बहेरा समेत करीब 10 किमी इलाके में बसे गांवों के ग्रामीण सीधे पटरी पार कर रहे हैं. कई जगह से लोग अपने वाहन भी पत्थर लगाकर पार कराते हैं.

यह भी पढ़े-'भगवान से मेरी सीधी बातचीत है'...BJP विधायक ने मंच से किया दावा, जानिए और क्या कहा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}