Damoh News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इसके बाद मध्य प्रदेश सरकार भी पूरी तरह अलर्ट पर आ गई है. मुख्यमंत्री और पुलिस हेडक्वार्टर की ओर से साफ निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश में किसी भी तरह की घटना की स्थिति ना बनने दी जाए. खास तौर पर सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा गया है ताकि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना कर सके.
इसी सिलसिले में दमोह से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने देर रात दो युवकों पर कार्रवाई की है. यह कार्रवाई पहलगाम की घटना के बाद एमपी में हुई पहली कड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इन युवकों ने सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक बातें लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की थी. पुलिस का कहना है कि कोई भी अगर सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
FB के दो अकाउंट भी ट्रेस
पुलिस की साइबर सेल ने लगातार निगरानी के दौरान फेसबुक पर दो अकाउंट को ट्रेस किया, जिनसे आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट की गई थीं. ये पोस्ट वसीम खान और तनवीर कुरेशी नाम के युवकों द्वारा की गई थीं, जिनमें पहलगाम की घटना को लेकर ऐसा लिखा गया था जिससे साम्प्रदायिक तनाव फैल सकता था. दोनों के खिलाफ देर रात मामला दर्ज कर लिया गया है.
सोशल मीडिया पर निगरानी
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने ZEE MP CG को बताया कि सोशल मीडिया की अलग-अलग माध्यमों से निगरानी की जा रही थी. जैसे ही इन दोनों की पोस्ट सामने आई, तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. उनका कहना है कि अभी सिर्फ दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है, लेकिन अगर और भी कोई इस तरह की हरकत करते पाया गया, तो उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी.
अफवाहों को फैलाने से बचें
दमोह पुलिस की तरफ से कहा गया है कि प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतेगा. सोशल मीडिया पर लिखी गई एक गलत बात भी अगर माहौल बिगाड़ सकती है, तो पुलिस उसके खिलाफ तुरंत कदम उठाएगी. लोगों से अपील की गई है कि जिम्मेदारी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें और अफवाह या भड़काऊ बातें फैलाने से बचें. (रिपोर्टः महेंद्र दुवे)
ये भी पढ़ें: सिंहस्थ कुंभ 2028 का ट्रायल शुरू, उज्जैन में आज से पंचक्रोशी यात्रा, पहली बार इतनी हाईटेक सुरक्षा
ये भी पढ़ें: MP के पर्यटक को पहलगाम में आतंकियों ने मारा, महू का एक पूरा परिवार बाल-बाल बचा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!