Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस ने 3 शातिर पेंटर चोरों के गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए शातिर चोरों का मुख्य पेशा घरों की पेंटिंग करना है, लेकिन इसकी आड़ में वे अपने हाथ की सफाई दिखाते थे. शातिर गिरोह जिस घर में पेंटिंग का काम करते थे उसकी रेकी करते थे और पेंटिंग का सारा काम पूरा करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. हाल ही में बदमाशों ने एक घर पर पेंटिंग का काम किया था उस दौरान उन्होंने उस घर की पूरी तरह से रेकी भी की. बाद में हिसाब-किताब किया और वापस लौट गए. कुछ दिनों बाद उसी घर से लाखों रुपये की चोरी हो गई. 30 मार्च को पीड़ित ने थाने में घर में हुई चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी.
यह भी पढ़ें: मंत्री गोविंद सिंह को SC से मिली बड़ी राहत! लंबे समय से थे मुश्किल में; जानें क्या है मामला
जानिए पूरा मामला
दरअसल 30 मार्च को शहर के समान थाना क्षेत्र के रामनिरंजन नगर का एक व्यक्ति थाने पहुंचा. उसने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि 29 मार्च को वह हनुमना थाना क्षेत्र के अपने गांव लोधी गया हुआ था. जब वह गांव से वापस लौटा और रीवा स्थित अपने घर पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने देखा कि उसके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. इसके बाद जब वह घर के अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि घर के अन्य सभी कमरों के ताले भी टूटे हुए थे. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. और जांच शुरू कर दी थी.
ऐसे पकड़ाए शातिर चोर
बताया गया कि पुलिस की टीम जांच के लिए पीड़ित के घर गई थी. इस दौरान टीम ने दीवारों पर ताजा पेंट देखा, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और उन्होंने पीड़ित से घर पर हो रही पेंटिंग के बारे में जानकारी जुटाई. पुलिस टीम ने तुरंत पेंटिंग कर रहे सतना निवासी व्यक्ति और उसके दो अन्य साथियों को बुलाया. इसके बाद जब टीम ने उनसे पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ और पुलिस का शक सही साबित हुआ. पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि 'मैं लोगों के घरों की पेंटिंग का काम करता हूं. जिस जगह चोरी हुई थी, वहां कुछ दिन पहले पेंटिंग करने के लिए अपने साथियों के साथ गया था. पेंटिंग करते समय मैंने पूरे घर के कमरों में सामान कहां रखा है, इसकी रेकी की थी. जब मैं गांव में शिकायतकर्ता के घर पेंटिंग करने गया था तो मुझे जानकारी मिली थी कि रीवा में उसका घर खाली है, फिर मैंने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया.'
यह भी पढ़ें: रामनवमी पर भोपाल का ट्रैफिक प्लान! एडवाइजरी जारी, जानें कहां रहेगा सबसे ज्यादा जाम
करीब 11 लाख का सामान बरामद
पुलिस ने चोरों के पास से करीब 11 लाख का माल बरामद किया है, जिसमें 2.30 लाख का सोने का मंगल सूत्र, 1.55 लाख की सोने की जोधा अंगूठी, 1.5 लाख की 2 बालियां, 1 लाख का सोने का पेडस्टल लॉकेट, 5.5 हजार की चांदी की एक जोड़ी पायल, 2500 रुपये की सोने की कील समेत कई अन्य सामान शामिल है.
रिपोर्ट- अजय मिश्रा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!