Laborer Found Diamond-मध्यप्रदेश के पन्ना में एक बार फिर मजदूर की किस्मत रातों-रात पलट गई है. मजदूर को पटी उथली हीरा खदान में एक नहीं बल्कि दो जेम क्वालिटी के हीरे मिले हैं. 10 दिनों के अंदर मजदूर को ये दोनों हीरे मिले हैं. दोनों हीरों को मजदूर ने हीरा कार्यालय में जमा किया है. जिनका वजन 1 कैरेट 77 सेंट और 1 केरैट 19 सेंट है.
दोनों हीरों को आने वाली नीलामी में रखा जाएगा.
पट्टा बनवाकर लगाई थी खदान
जानकारी के अनुसार, छतरपुर के रहने वाले रामाधीन पटेल और उसकी पत्नी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी उथली हीरा खदान में हीरे की खदान लगाई थी. काफी दिनों की कड़ी मेहनत के बाद उनकी किस्मत खुल गई. उन्हें 10 दिनों के भीतर 2 चमचमाते हुए हीरे मिले. ये दोनों हीरे जेम क्वालिटी के हैं.
मिलेगी अच्छी कीमत
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि, यह दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं। जिनकी हीरा मार्केट में अच्छी कीमत होती है। हीरों को नियमानुसार जांच कर जमा कर लिया गया है। जिन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से आज तक कुल 10 हीरे जिनका कुल वजन 26 कैरेट 72 सेंट है हीरा कार्यालय में जमा किए जा चुके हैं.
पति-पत्नी मान रहे चमत्कार
कड़ी मेहनत के बाद हीरे मिलने के बाद रामाधीन पटेल और उनकी पत्नी की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. 10 दिनों में मिले इन 2 हीरों से उनकी किस्मत चमक उठी है. आने वाली नीलामी में इन्हें नीलाम किया जाएगा, जिसकी अच्छी खासी कीमत मिलेगी. रामाधीन और उनकी पत्नी इसे एक चमत्कार ही मान रहे हैं.
यह भी पढ़े-'मेरी पत्नी के 4 बॉयफ्रेंड हैं', सहमे हुए पति ने लगाई जान बचाने की गुहार, CM से की ये अपील
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!