Wife Brutally Beat Husband-मध्यप्रदेश के पन्ना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति के बेरहमी से पिटाई की. पत्नी से प्रताड़ित पति ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है. लोको पायलट पति ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचाओ. इसके साथ ही पीड़ित पति ने सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं, जिनमें पत्नी बेरहमी से उसके साथ मारपीट कर रही है.
पीड़ित पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
जानिए पूरा मामला
लोकेश कुमार मांझी (30) सतना में लोको पायलट है. लोकेश ने अपनी पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एसपी ऑफिस में शिकायत की है वह पत्नी द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं. इसके अलावा, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पत्नी अपने पति की बड़ी ही बेहरमी से पिटाई करते हुए नजर आ रही है.
पति ने की न्याय की मांग
पीड़ित लोकेश ने बताया कि उनकी शादी हर्षिता रैकवार के साथ जून 2023 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी. शादी के बाद से ही उनकी पत्नी, सास और साला रुपयों व सोने-चांदी की मांग करने लगे. जब ऐसा नहीं किया तो मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. लोकेश ने कहा कि उन्होंने गरीब घर की लड़की से शादी की थी और दहेज की मांग नहीं की थी. इसके बाद भी परिवार वालों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया.
पत्नी ने बरसाए थप्पड़
लोकेश के साथ हुई मारपीट की घटना 20 मार्च की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो में लोकेश की पत्नी उनपर जमकर थप्पड़ बरसाते हुए नजर आ रही है, वहीं लोकेश हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहे हैं. इस घटना के बाद लोकेश ने सतना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लोकेश ने बताया की पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने कैमरा लगाया था ताकि पत्नी की सच्चाई उजागर हो सके.
आत्महत्या करने की देती है धमकी
लोकेश ने बताया कि पत्नी को जब रिपोर्ट के बारे में जानकारी लगी तो वो लगातार आत्महत्या करने की धमकी दे रही है. साथ ही बेटी को भी जान से मारने की धमकी देती है. वहीं इस मामले को लेकर एसपी ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इस मामले की पूरी जांच करेगी और पीड़ित की मदद की जाएगी.
यह भी पढ़े-जमानत मिलने के बाद भी क्यों जेल में बंद रहेगा सौरभ शर्मा, जानिए क्या है वजह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!