Panna Diamond-मध्यप्रदेश के पन्ना की धरती बेशकीमती हीरे ने महिला की तमन्ना पूरी कर दी है, जो की हीरा उगलने के लिए जानी जाती है. वैसे तो जिस किसी भी यह चमकीला पत्थर मिलता है, वो रातों रात मालामाल हो जाता है. एक बार फिर इस छोटे से बेशकीमती पत्थर ने महिला को रंक से रानी बना दिया है. हीरों की नगरी में एक महिला की किस्मत चमक उठी है, जिसे निजी खदान से 2.69 कैरेट का हीरा मिला है.
महिला ने खदान में मिले इस हीरे को चेक करवाने के बाद कार्यालय में जमा कराया है. इस हीरे को आने वाली नीलामी में रखा जाएगा.
दो सालों से कर रही थी मेहनत
जुगल किशोर की नगरी पन्ना में जिस महिला की किस्मत चमकी है उसका नाम सावित्री सिसोदिया है. जिले के चोपड़ा की रहने वाली सावित्री सिसोदिया निजी जमीन पर पट्टा लेकर खदान में तलाश कर रही थीं. हीरे की तलाश में पिछले दो सालों से लगातार मेहनत और परिश्रम से लगीं हुईं थी. गन और धैर्य आखिरकार रंग लाया और उन्हें यह कीमती हीरा प्रकृति से मिला है.
नहीं रहा खुशी का ठिकाना
खदान में सावित्री को 2.69 कैरेट का हीरा मिला, इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. हीरा मिलने के बाद सावित्री की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने बताया कि पिछले महीने ही तीसरी बार खदान के पट्टे को रिन्यू कराया था. वह हीरे की चाह में खदान में खुदाई करती रहीं. प्रकृति से उन्हें जो हीरा मिला है इससे उनके परिवार की जिंदगी बदल जाएगी.
हीरा कार्यालय में कराया जमा
सावित्री सिसोदिया ने खुदाई में मिले हीरे को कार्यालय में जमा कराया है. हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि हीरे का निरीक्षण कर उसे जमा कर लिया है. इसे आने वाली नीलामी में रखा जाएगा. नीलामी में मिलने वाली राशि, शासकीय रॉयल्टी और टैक्स की कटौती के बाद महिला को सौंप दी जाएगी. उनका कहना है कि हीरा कम उज्जवल किस्म का है. बता दें कि इस साल जून तक कुल 20 हीरे मिल चुके हैं.
यह भी पढ़े-MP हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान बिजली गुल! जज ने अंधेरे में ही सुना दिया बड़ा फैसला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!