Madhya Pradesh News: पन्ना जिले में सोमवार को एक भीषण हादसा होते-होते बच गया. इस हादसे में सैकड़ों लोगों की जान बच गई है. गुजरात से प्रयागराज जा रही यात्री बस अजयगढ़ घाटी में खाई में जाकर आधी लटक गई. घटना में सभी लोग बाल बाल बच गए. सभी श्रद्धालुओं को बाद में इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. घटना पन्ना कोतवाली थाना के अजयगढ़ घाटी की बताई जा रही है. अगर बस जरा सी बढ़ती तो सैकड़ों फीट नीचे पहुंच जाती.