trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12869321
Home >>Madhya Pradesh - MP

Rain in MP: छतरपुर जिले में तूफानी बारिश, मूंगफली-सोयाबीन की फसलों को नुकसान

Chhatarpur Weather: छतरपुर जिले में भारी बारिश की वजह से किसानों की मूंगफली और सोयाबीन की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. जुलाई के बाद अगस्त के महीने में भी छतरपुर जिले की सभी तहसीलों अच्छी बारिश हो रही है.

Advertisement
छतरपुर जिले में भारी बारिश
छतरपुर जिले में भारी बारिश
Arpit Pandey|Updated: Aug 06, 2025, 11:38 AM IST
Share

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश का छतरपुर जिला भी इस बार अच्छी बारिश से पूरी तरह भीग चुका है. जुलाई के बाद अगस्त के महीने में भी छतरपुर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. लगातार दो महीनों से हो रही बारिश की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. छतरपुर जिले में सोयाबीन और मूंगफली की फसलों का उत्पादन सबसे ज्यादा किया जाता है, लेकिन इस बार इन फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार भी लगाई है. क्योंकि लगातार पानी गिरने की वजह से खेतों में पानी जमा हो रहा था, जिससे फसलों के सड़ने की स्थिति बन गई. 

छतरपुर के मौसम में नमी 

छतरपुर जिले में लगातार हो रही बारिश मौसम में नमी बनी हुई है. जिले का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के पास ही रह रहा है. ऐसे में यहां के लोगों को अब गर्मी से राहत मिल चुकी है. लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात भी बने हैं, वहीं जिले का प्रसिद्ध तीर्थस्थल जटाशंकर धाम का झरना भी लगातार बारिश की वजह से ओवरफ्लो नजर आ रहा है. ऐसे में यहां भी लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ेंः बालाघाट जिले को क्यों कहा जाता है पहाड़ जंगल तांबे की धरती, 5 बातें जो चौंका देंगी

इस हफ्ते भी बारिश की संभावना 

मौसम विभाग ने छतरपुर जिले में इस हफ्ते भी इस तरह बारिश की संभावना जताई है. आने वाले 24 घंटे में छतरपुर जिले में झमाझम बारिश हो सकती है. क्योंकि कई बांध लबालब भरे हुए हैं, वहीं जिले में 32 इंच से ज्यादा बारिश होने से जिले में बारिश का कोटा भी पूरा हो चुका है. जबकि आने वाले 7 दिनों तक मौसम विभाग ने इसी तरह से मौसम रहने की संभावना जताई है. जिसके चलते बारिश के आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं. 

फसलों को 50 प्रतिशत नुकसान 

छतरपुर जिले में मूंगफली-सोयाबीन की फसलों को 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है, जिससे बारिश की वजह से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. किसानों ने हर बार की तरह इस बार भी मूंगफली और सोयाबीन की फसल सबसे ज्यादा लगाई थी, शुरुआत की बारिश में फसलें अच्छी बनी थी, लेकिन बाद में लगातार बारिश की वजह से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. 

ये भी पढ़ेंः कुबेरेश्वर धाम में भक्तों की भीड़, भोपाल-इंदौर रोड जाम, आसमान से होगी फूलों की बारिश

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! आपके जिले chhatarpur की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

Read More
{}{}