Morena News: मुरैना के जोरा के इस्लामपुर इलाके के लोग करीब 10 दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे थे. ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से भीषण गर्मी में जनजीवन प्रभावित हो रहा था. लगातार शिकायतों और बिजली विभाग के चक्कर लगाने के बाद जब नया ट्रांसफार्मर आया और लगा तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने ढोल बजाकर और फूल माला पहनाकर ट्रांसफार्मर का स्वागत किया. यह नजारा किसी उत्सव जैसा लग रहा था. बिजली बहाल होने पर पूरे मोहल्ले में जश्न का माहौल बन गया.
यह भी पढ़ें: MP में फिर पैर पसारने लगा कोरोना! इंदौर में मिले 2 नए कोविड मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
ट्रांसफार्मर का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ
दरअसल, मुरैना के जोरा इस्लामपुर इलाके में करीब 10 दिन पहले ट्रांसफार्मर खराब हो गया था, जिसके कारण भीषण गर्मी में लोग बिना बिजली के काफी परेशान थे. कई दिनों की परेशानी के बाद जब इलाके में ट्रांसफार्मर रखा गया तो इलाके के लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ इसका स्वागत किया. डीपी आने के बाद लोग इतने खुश थे कि मानो कोई बड़ा त्यौहार हो. भीषण गर्मी और कई दिनों तक बिजली बोर्ड के चक्कर लगाने के बाद ट्रांसफार्मर लगने पर इलाके के लोगों में खुशी का माहौल रहा और उन्होंने जश्न मनाया.
यह भी पढ़ें: MP के 4 शहरों में UPSC प्रीलिम्स परीक्षा आज, भोपाल में बनाए गए 50 सेंटर, एग्जाम हॉल में ये ले जाना ना भूलें
10 दिन लग गए
बता दें कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में इस्लामपुरा बजरंग गली में खराब डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर (डीपी) को बदलने में विभाग को दस दिन लग गए. नया ट्रांसफार्मर आने पर मोहल्लेवासियों ने उसे फूल मालाओं से सजाया और ढोल बजाकर जश्न मनाया. इसके अलावा जौरा नगर व आसपास के गांवों में रोजाना घंटों बिजली गुल रहती है. खासकर दोपहर व रात के समय अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्ग व बच्चे हैं.
रिपोर्ट- करतार सिंह राजपूत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!