Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने उन्हें पद से हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है. यह याचिका मंत्री शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए उस विवादित बयान के खिलाफ है, जो उन्होंने 11 मई को महू में एक कार्यक्रम के दौरान दिया था. जया ठाकुर ने इस बयान को संविधान के अनुच्छेद 164(3) के तहत ली गई शपथ का उल्लंघन बताया है.
यह भी पढ़ें: MP News: 'ये हमारा बच्चा नहीं है', मुरैना जिला अस्पताल में नवजात को बदलने का आरोप, अब DNA की मांग
कांग्रेस नेता ने की पद से हटाने की मांग
दरअसल, कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर कर उन्हें मंत्री पद से हटाने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि मंत्री विजय शाह का आचरण संविधान के अनुच्छेद 164(3) के तहत ली गई शपथ का उल्लंघन करता है. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने उनके खिलाफ रिट याचिका दायर कर क्वो-वारंट जारी करने की भी मांग की है, ताकि उन्हें पद से हटाया जा सके.
जानिए क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़ा है. 11 मई को इंदौर के महू में एक कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर पर बात करते हुए मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर एक विवादित टिप्पणी की. इस पर पूरे देश में हंगामा मच गया था. लोगों ने मंत्री की खूब निंदा की थी.
यह भी पढ़ें: डिंडौरी जिले में अमीर खा रहे गरीबों का राशन, यहां लखपतियों का भी बना है बीपीएल कार्ड !
मंत्री विजय शाह के खिलाफ जांच जारी
हंगामा होने के बाद मामला पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा गया. कोर्ट के आदेश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ जांच जारी है. बता दें कि 19 मई को मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री शाह को फटकार भी लगाई थी और मामले की एसआईटी से जांच कराने के निर्देश भी दिए थे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!