ladli behna yojana 27 installment: मध्य प्रदेश की करोड़ों महिलाओं का इंतजार खत्म हुआ. सीएम मोहन यादव ने आज 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से, लाड़ली बहना की 27वीं किस्त जारी कर दी है (ladli behna yojana 27th installment). मध्य प्रदेश की करीब 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में लाड़ली बहनी की 27वीं किस्त जारी कर दी गई है. इस बार महिलाओं को 1250+ 250 रुपए रक्षाबंधन के शगुन के तौर पर दिए गए है. साधारण शब्दों में कहे तो प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त के तहत कुल 1500 रुपए, प्रत्येक पात्र महिला को जारी किए गए है (ladli behna yojana ki 27vi kist).
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज 7 अगस्त को सीएम मोहन यादव ने राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से, लाड़ली बहना की 27वीं किस्त जारी कर दी है. इस बार महिलाओं को 1250 की जगह 1500 रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं 28 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 43.90 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.
लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की वजह से अतिरिक्त 250 रुपए जारी किए गए है. मोहन सरकार का कहना है कि राखी का पर्व देखते हुए, त्योहार की खुशियों को और दोगुना करते हुए इस बार प्रत्येक महिला को 1500 रुपए जारी किए गए है.
सीएम मोहन यादव ने डायरेक्ट बैंक ट्रासंफर के माध्यम से 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना की 27वीं किस्त जारी की है. इस दौरान महिलाओं को सहायता राशी जारी होने का लंबे समय से इंतजार था.
वहीं इस बार लाड़ली बहना की किस्त 4 दिन पहले ही जारी कि गई है. 9 अगस्त को राखी का त्योहार है और लाड़ली बहना की किस्त आमतौर तौर पर 10-11 तारीख के बीच जारी की जाती है. ऐसे में प्रदेश की महिलाओं को त्योहार के समय राशि मिले इसलिए सहायता राशि को 7 अगस्त को जारी किया गया है.
वहीं लाड़ली बहना की बढ़ी हुई राशि इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. मोहन सरकार ने भी लाड़ली बहना की बढ़ती राशि की ओर इशारा करते हुए जानकारी दी थी कि दिपावली से प्रत्येक पात्र महिलाओं को 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए जारी किए जाएंगे. वहीं साल 2028 से यही राशि 3000 हो जाएगी.
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को मूल रुप से मध्य प्रदेश का निवासी होना जरूरी है. इसी के साथ विवाहित, तलाकशुदा या विधवा महिलाओं को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है. योजना का पात्र बनने के लिए महिला ये जरूर ध्यान दे कि उसके घर का कोई सदस्य आयकर दाता ना हो ना ही कोई सरकारी कार्यालय में कार्यरत होना चाहिए.
वहीं अगर आपके खाते में लाड़ली बहना के पैसे नहीं आ रहे जा फिर योजना से लेकर कोई सहायाता चाहिए तो आप 0755 2700800 इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकती है. इसी के साथ लाडली बहना योजना का ऑफिशियल पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाकर लाड़ली बहना योजना की ज्यादा जानकारी ले लकती हैं.