trendingPhotos2875783/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
PHOTOS

Weather Report: MP के किस जिले में सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम बारिश, जानिए कहां कितना गिरा पानी?

Madhya Pradesh Monsoon Report: मध्य प्रदेश के किस जिले में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है और कहां पर सबसे कम? आइए इस रिपोर्ट में देखते हैं इस मानसूनी सीजन में मध्य प्रदेश के किस जिले में कितना पानी गिरा है....

Share
Advertisement
1/8
कई जिले बाढ़ की चपेट में
कई जिले बाढ़ की चपेट में

दरअसल, जब मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी, तो प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में खूब बारिश हुई. इस दौरान  छतरपुर, मंडला, टीकमगढ़, उमरिया समेत कई जिलों में भयंकर बाढ़ आ गई. 

 

2/8
इन जिलों में बारिश का कोटा पूरा
इन जिलों में बारिश का कोटा पूरा

ग्वालियर-चंबल के जिलों में भी इस बार खूब बारिश हुई है. ग्वालियर-चंबल संभाग के 8 में से 6 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक,   ग्वालियर, राजगढ़, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मुरैना और श्योपुर में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है.

 

3/8
इन जिलों में सूखे जैसे हालात
इन जिलों में सूखे जैसे हालात

वैसे तो इस मानसूनी सीजन में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हुई है. लेकिन कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां पानी का अकाल है. इंदौर संभाग के 8 में से 6 जिलों में सूखे जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, उज्जैन संभाग भी पिछड़ा हुआ है.  इंदौर और उज्जैन संभाग में मानसून की एक्टिविटी कम देखने को मिलीं. इसलिए इन दोनों संभागों के 15 में से 9 जिलों में अभी तक सामान्य के आधी भी बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण यहां सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न है.

 

4/8
अब तक का औसत बारिश
अब तक का औसत बारिश

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक औसत 29.3 इंच पानी मध्य प्रदेश में गिर चुका है. हालांकि, अब तक प्रदेश में 22.5 इंच पानी ही गिरना था. यानी इस हिसाब से देखें तो प्रदेश में 6.8 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है. मौसम विभाग ने इस बार प्रदेश में 37 इंच तक औसत बारिश होने का अनुमान जताया है. 

 

5/8
गुना में सबसे ज्याता बारिश
गुना में सबसे ज्याता बारिश

इस मानसूनी सीजन में अब तक सबसे ज्यादा बारिश गुना जिले में हुई है. यहां करीब 46 इंच पानी गिर चुका है. वहीं,  मंडला में 44.1 इंच, टीकमगढ़ में करीब 44.2 इंच, निवाड़ी में 45.2 इंच और अशोकनगर में 42.1 इंच पानी गिर चुका है.

 

6/8
इन जिलों में 30 इंज से अधिक बारिश
इन जिलों में 30 इंज से अधिक बारिश

वहीं, नर्मदापुरम, सिंगरौली, सीधी, रीवा, पन्ना, सागर, ग्वालियर, डिंडौरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, राजगढ़ और विदिशा में इस मानसूनी सीजन में 30 इंच से अधिक पानी गिर चुका है.

 

7/8
इन जिलों 20 से 30 इंच तक हुई बारिश
इन जिलों 20 से 30 इंच तक हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दतिया, दमोह, रतलाम, नीमच, भिंड, मुरैना, हरदा, बैतूल, शहडोल और अनूपपुर जिलों में इस मानसूनी सीजन में अब तक औसत 20 से 30 इंच के बीच पानी गिरा है.

 

8/8
इन जिलों में सबसे कम पानी
इन जिलों में सबसे कम पानी

इंदौर, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर और आगर-मालवा जिलों में इस सीजन में सबसे कम बारिश हुई है. इन जिलों में औसतन बारिश 10 से 19 इंच के बीच हुई है. 





Read More