trendingPhotos2875508/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh
PHOTOS

MP Weather: एमपी में मानसून का रौद्र रूप, आज-कल टपाटप और परसों-नरसों झमाझम बारिश का अलर्ट

MP Weather Update Today 11 August 2025: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून अपना रौद्र रूप दिखाने वाला है. आज यानी सोमवार को , जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी से आ रहे मानसून का असर देखने को मिलेगा. जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश जिलों में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा. मध्य प्रदेश में अगले चार दिनों तक कैसा रहने वाला है, मौसम कहां खिलेगी धूप और कहां होगी बारिश, आइए जानते हैं पूरी डिटेल....

Share
Advertisement
1/8
मध्य प्रदेश के मौसम का हाल
मध्य प्रदेश के मौसम का हाल

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है. जो 13 अगस्त को मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा. इसकी एंट्री के साथ ही प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. इससे पहले आज पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

 

2/8
पूर्वी एमपी में भारी बारिश
पूर्वी एमपी में भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक,  ट्रफ की एक्टिविटी होने से  आज यानी सोमवार को मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश होगी. आज पूर्वी एमपी के जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.

 

3/8
अगले 24 घंटे इन जिलों में होगी झमाझम बारिश
अगले 24 घंटे इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश का कहर जारी रहेगा. 

 

4/8
भोपाल-इंदौर और उज्जैन के मौसम का हाल
भोपाल-इंदौर और उज्जैन के मौसम का हाल

अगर बात करें प्रदेश के प्रमुख शहरों की तो आज भोपाल, इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा. यहां दिन में तेज धूप खिलेगी. जिससे तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगा. लोगों को उमस वाली गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है. अगर बात करें एमपी के प्रमुख शहरों के तापमान की तो ग्वालियर का 31.7 डिग्री, उज्जैन का 31.5 डिग्री, भोपाल का 31.4 डिग्री, इंदौर का 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. 

 

5/8
मौसम की वर्तमान स्थिति
मौसम की वर्तमान स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक,  प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून निचले इलाकों में एक्टिव है. वहीं एक ट्रफ लाइन देश के उत्तरी हिस्से से होते हुए मध्य प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है. ट्रफ लाइन की सक्रियता के चलते आज कई जिलों में भारी बारिश होगी. वहीं, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम सक्रिय होने के चलते 13 अगस्त से तेज बारिश का दौर देखा जा सकता है. इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. 

 

6/8
12 अगस्त के मौसम का हाल
12 अगस्त के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें कल यानी 12 अगस्त के मौसम की तो इस दिन सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, जबलपु, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. यहां 24 घंटे के दौरान साढ़े चार इंच पानी गिरने की संभावना है. वहीं, बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ छिटपुट बारिश होगी. 

 

7/8
अगले पांच दिनों के मौसम का हाल
अगले पांच दिनों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, अगर बात करें अगले पांच दिनों के मौसम की तो इस प्रदेश के अधिकांस हिस्सों में भारी बारिश का कहर देखने को मिलेगा. ट्रफ लाइन के एक्टिव होने से जहां आज और कल कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, बंगाल के खाड़ी से आ रहे मानसून के सक्रिय होने से 13 अगस्त से एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में भारी का कहर शुरू होगा. आगामी 13 और 14 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होगी. 

 

8/8
जानिए अधिकतम/न्यूनतम तापमान
जानिए अधिकतम/न्यूनतम तापमान

अगर बात करें प्रदेश के अधिकतम तापमान की तो सबसे अधिक पारा  खजुराहो (छतरपुर) में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा श्योपुर/टीकमगढ़ में 34 डिग्री, रतलाम में 33.6 डिग्री, रीवा में 33 डिग्री, सतना में 32.6 डिग्री और मंडला/उमरिया में 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं, अगर बात करें न्यूनतम तापमान की तो सबसे कम पारा अमरकंटक (अनूपपुर) में 18.7 डिग्री दर्ज रिकार्ड हुआ. वहीं, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 19.4 डिग्री, राजगढ़ में 21 डिग्री, बैतूल में 21.2 डिग्री और नरसिंहपुर में 21.4 डिग्री दर्ज हुआ.

 





Read More