Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: मध्य प्रदेश में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. प्रदेशभर में भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें बर्वाद हो गई थीं. जिसे देखते हुए सरकार की तरफ से किसानों को सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है. इसके लिए आज किसानों के खाते में सीधे रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. आइए जानते हैं.
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बीईएमएल की नई यूनिट का शिलान्यास किया गया, जहां केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अगस्त यानि आज देशभर के 30 लाख किसानों के खातों में 3200 करोड़ रुपये भेजेंगे.
वहीं मंत्री ने कहा कि इसमें से मध्य प्रदेश के किसानों को 1156 करोड़ रुपये मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसानों की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
इसके अलावा, वहीं छत्तीसगढ़ के किसानों के खातों में रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके लिए प्रदेशभर में 150 करोड़ रुपये सीधे खाते में भेजे जाएंगे.
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बचपन से रायसेन आते रहे हैं, यहां पैदल घूमे हैं और साइकिल यात्राएं भी की हैं.
उन्होंने बताया कि सुंदरलाल पटवा के समय से यहां विकास की यात्रा शुरू हुई थी. आज मंडीदीप औद्योगिक क्षेत्र से करीब 20 हजार करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निर्यात हो रहा है.
नई बीईएमएल यूनिट को लेकर उन्होंने कहा कि इससे रायसेन जिले की रफ्तार और तेज होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस घोषणा का तालियों से स्वागत किया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में जिले की पहचान औद्योगिक विकास में और मजबूत होगी.