trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12739887
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP के किसान भाइयों के लिए जरूरी खबर, पीएम किसान योजना में इन दो बातों का रखे ध्यान

MP Farmers: मध्यप्रदेश के किसान भाइयों को भी पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को दो बड़ी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. क्योंकि इस योजना का लाभ एमपी के लाखों किसानों को मिलता है.

Advertisement
मध्यप्रदेश के किसान भाइयों के लिए जरूरी खबर
मध्यप्रदेश के किसान भाइयों के लिए जरूरी खबर
Arpit Pandey|Updated: May 02, 2025, 06:07 PM IST
Share

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना का लाभ मध्यप्रदेश के लाखों किसानों को मिलता है, यह योजना एक बड़ी योजना है, जिसमें किसानों को हर साल 6000 रुपए का लाभ मिलता है. लंबे समय से चल रही इस योजना में कई अपडेट भी आते रहते हैं, जिससे किसान भाइयों को भी अलर्ट रहना जरूरी रहता है. मध्यप्रदेश में सीमांत किसानों की संख्या बहुत ज्यादा है, लेकिन इनमें भी बहुत से किसान ऐसे होते हैं, जिनकी कई जानकारियां अक्सर पोर्टल पर अपडेट नहीं होती हैं, ऐसे में किसानों को अपडेट रहने फायदा होता है. मध्यप्रदेश के किसान भाइयों को भी पीएम किसान योजना के लिए दो बातों का ध्यान रखना जरूरी है. 

6000 रुपए सालाना मिलता है लाभ 

प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए मिलते हैं, सरकार तीन किस्तों में पैसा देती है, जहां 2000-2000 रुपए की तीन किस्तें किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. लेकिन योजना का लाभ ले रहे किसानों को सावधानी भी रखनी चाहिए और अपनी जमीन से संबंधित सभी तरह के कागज कृषि पोर्टल पर अपडेट रखना चाहिए. इसके अलावा दो मामलों में किसानों को सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. 

जमीन का रिकॉर्ड अपडेट रखे किसान भाई 

किसानों भाइयों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह जमीन का रिकॉर्ड अपडेट रखे. क्योंकि पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की तरफ से किसानों के लिए कुछ पात्रताएं भी तय की गई हैं, इसी के आधार पर किसानों को योजना का लाभ मिलता है. अगर आपका जमीन रिकॉर्ड पोर्टल पर अपडेट नहीं होगा और आपके नाम पर जो जमीन है उसका सही रिकॉर्ड नहीं चढ़ा होगा तो आप पात्र होते हुए भी पीएम किसान योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसलिए किसान भाइयों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः MP के सरकारी कर्मचारियों की मौज, 1 मई से मिलेंगे ये फायदे, बढ़ चुका है महंगाई भत्ता

ई-केवाईसी कराना सबसे जरूरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को ई-केवाईसी कराना सबसे जरूरी है. ऐसे में मध्यप्रदेश के जिन किसान भाइयों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है, वह सबसे पहले यही काम करवाए, क्योंकि अगर ऐसा नहीं होगा तो उनका पैसा अटक सकता है. इसलिए किसान भाई अपने नजदीकी पोर्टल पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. क्योंकि आज के वक्त में हर सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी माना जाता है. 

मध्यप्रदेश किसानों को मिलता है लाभ 

मध्यप्रदेश एक कृषि प्रधान राज्य हैं, जहां सीमांत किसानों की संख्या भी ज्यादा है, यहां करोड़ों किसान भाइयों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है. ऐसे में किसान भाइयों को इस योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी प्रक्रिया का ध्यान रखना चाहिए. वहीं मध्यप्रदेश में हर साल नए किसान भाई भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करते हैं, इसलिए जो आवेदन करते हैं वह योजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं का पालन करें ताकि उन्हें पैसा समय से मिल सके. 

ये भी पढे़ंः मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन, यहां से मिलती है सभी महानगरों के लिए ट्रेनें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}