trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12728989
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में सौगातों की बौछार! 2158 एकड़ में देश का पहला पीएम मित्र पार्क, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

Dhar News: मध्य प्रदेश के धार जिले में एक 2158 एकड़ में देश का पहला पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क तैयार होगा. जिसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से 2100 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिल गई है. वहीं इस पार्क के बनने से प्रदेश में कई तरह के रोजगार के अवसर पैदा होंगे.  

Advertisement
MP में सौगातों की बौछार!
MP में सौगातों की बौछार!
Zee News Desk|Updated: Apr 24, 2025, 10:55 AM IST
Share

PM Mitra Park in MP: मध्य प्रदेश के लोगों को एक के बाद एक सौगात मिल रही है. अब धार जिले के बदनावर में जल्द ही पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क बनने जा रहा है. यह जगह पीथमपुर से सिर्फ 76 किलोमीटर दूर है. खास बात यह है कि यह देश का पहला पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क होगा जो इस योजना के तहत तैयार किया जाएगा.

आपको बता दें कि यह पार्क लगभग 2158 एकड़ जमीन पर विकसित किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 2100 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही जल्द ही प्रदेश सरकार को 500 करोड़ रुपये की पहली ग्रांट मिलने वाली है, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी.

क्या 1-2 साल में तैयार होगा?
इस प्रोजेक्ट की सबसे बड़ी बात यह है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यहां करीब 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए हैं. इसी लिए सरकार की मंशा है कि यह पार्क 1 से 2 साल में तैयार हो जाए. जब यह पार्क पूरी तरह बनकर तैयार होगा, तो इससे करीब 1 लाख लोगों को सीधे और 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. यह देशभर के सात पीएम मित्र पार्कों में से एक होगा.

'5F'  फार्मूले पर करेगा काम
यह टेक्सटाइल पार्क एक खास फॉर्मूले पर काम करेगा, जिसे '5F' नाम दिया गया है, Farm, Fibre, Factory, Fashion और Foreign. मतलब यहां कपास की खेती से लेकर कपड़े बनाना, फैशन इंडस्ट्री को सप्लाई और फिर विदेशों में एक्सपोर्ट तक का पूरा सिस्टम होगा. पार्क की आधारभूत सुविधाएं जैसे मुख्य गेट, सड़कें, बिजली और पानी की व्यवस्था हो चुकी है, अब बाकी कार्यों के लिए टेंडर निकाले जा रहे हैं.

विमानन क्षेत्र में भी बड़े निवेश 
इसी के साथ प्रदेश में विमानन क्षेत्र में भी बड़े निवेश की संभावना बन रही है. जर्मनी की इनएविया एविएशन कंपनी के एक प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और एमआरओ (मेंटेनेंस, रिपेयर एंड ऑपरेशंस) सुविधा शुरू करने पर चर्चा की. कंपनी फिलहाल 500 करोड़ का निवेश करना चाहती है, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 2000 करोड़ रुपए तक किया जा सकता है. इस सुविधा में विमान के पुर्जों की मरम्मत से लेकर पुराने विमानों को रिसाइकल करने तक के काम शामिल होंगे.

इस पार्क की जानें खासियत
1.
61,500 वर्ग मीटर में कर्मचारी टॉवर बनेंगे
2. 10 मेगावॉट का सोलर प्लांट लगेगा पार्क में
3. 95,750 वर्ग मीटर में 81 फैक्ट्री यूनिट्स बनेंगी
4. हॉस्पिटल और स्कूल जैसी सुविधाएं मिलेंगी
5. हरियाली के लिए बड़े पैमाने पर पौधे लगेंगे
6. जमीन की कीमत ₹55 लाख प्रति एकड़ तय
7. राज्य सरकार प्लॉट बेचकर खर्च निकालेगी

ये भी पढ़ें: आज से दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, MP के इटारसी में होगा, स्टॉपेज, जानें इसकी खासियत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}