trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12633892
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP News: बागेश्वर धाम आ सकते हैं पीएम मोदी, धीरेंद्र शास्त्री ने भेजा निमंत्रण; क्या है मामला

Pandit Dhirendra Shastri: छतरपुर में 23 फरवरी को कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन होगा. इसके लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा है. पीएम मोदी छतरपुर जाएंगे या नहीं, इसको लेकर अभी पीएम की तरफ से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.  

Advertisement
MP News: बागेश्वर धाम आ सकते हैं पीएम मोदी, धीरेंद्र शास्त्री ने भेजा निमंत्रण; क्या है मामला
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Feb 06, 2025, 09:56 AM IST
Share

Bageshwar Dham News: मध्य प्रदेश की राजधानी भापोल में 24 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का शुभारंभ होगा. इस समित में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से एक दिन पहले मप्र आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम (छतरपुर) भी जा सकते हैं. यहां वे छतरपुर में बन रहे बागेश्वर धाम ट्रस्ट के कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद राजधानी भोपाल आएंगे. हालांकि, अभी इसको लेकर भी पीएमओ से अधिकृत मंजूरी नहीं मिली है.

जानिए क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री

दरअसल, बगेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा है. हालांकि, पीएमओ की तरफ से यह अभी साफ नहीं किया गया है कि धीरेंद्र शास्त्री के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे या फिर नहीं? पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि  23 फरवरी को कैंसर अस्पताल के निर्माण का भूमिपूजन होगा. इस भूमि पूजन में कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. पहले चरण में कैंसर हॉस्पिटल में 100 बिस्तर वाला सभी सुविधाओं से युक्त अस्पताल तैयार होगा. 

22 से 26 फरवरी तक बुंदेलखंड महा महोत्सव

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 22 से 26 फरवरी तक बुंदेलखंड महा महोत्सव का आयोजन होगा. इस दौरान  26 फरवरी को 251 कन्याओं का विवाह होगा. उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को  108 आदिवासी समाज की बेटियों के साथ अन्य समाज की बेटियों सहित 251 कन्याओं का विवाह कराया जाएगा. बुंदेलखंड की जात-पात, ऊंच-नीच की कुरीति को मिटाने के लिए दूल्हों को घोड़े पर बैठाकर सम्मान किया जाएगा. कोई बड़ा या छोटा नहीं रहेगा.

मोक्ष वाले बयान पर दी सफाई

वहीं, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज में मची भगदड़ के दौरान मोक्ष वाले बयान को लेकर घिरे हुए हैं. जिसको लेकर भी उन्होंने सफाई दी है. उन्होंने कहा-, मेरा बयान को उल्टे रूप से लिया गया. मुझे बहुत दुख है, दृदय में पीड़ा है. मेरा मतलब वह नहीं था जो लोगों ने समझा है. हमारे बयान को ठीक से सुना नहीं गया. मेरा बयान एक बार पूरा सुना जाए.” उन्होंन कहा कि राजनेता अपना-अपना काम कर रहे हैं, सनातन राजनीति का अड्डा नहीं है, हिंदुत्व राजनीति का अड्डा नहीं है. महाकुंभ राजनीति का बयानबाजी का अड्डा नहीं है. होने वाली घटना शव और शिव पर टिप्पणी करने का अड्डा नहीं है. यह तो आस्था का अड्डा है, भरोसे का अड्डा है, संगम का अड्डा है.

ये भी पढ़ें- Weather: MP में पल-पल बदल रहा मौसम का मिजाज, कहीं तीखी धूप तो कहीं कोहरा; बारिश की भी संभावना

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}