trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12657767
Home >>Madhya Pradesh - MP

मन की बात में PM मोदी ने की MP के देव की तारीफ, कहा- 'कम्फर्ट के साथ कोई चैम्पियन नहीं बनता...'

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 119वें एपिसोड में एमपी के देवास जिले के देव कुमार मीणा की तारीफ की है. पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी 'कम्फर्ट' से 'चैंपियन' नहीं बनता. देव कुमार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में पोल ​​वॉल्ट में स्वर्ण पदक जीता था.  

Advertisement
mann ki baat
mann ki baat
Zee News Desk|Updated: Feb 23, 2025, 04:55 PM IST
Share

PM Mann Ki Baat: आज रविवार को पीएम मोदी के मन की बात के 119वें एपिसोड का सीधा प्रसारण किया गया जिसमें पीएम मोदी ने एमपी के 19 वर्षीय पोल वॉल्टर देव कुमार मीणा की तारीफ की. दरअसल हर महीने के आखिरी रविवार को पीएम देशवासियों से मन की बात करते हैं जिसमें वो देश के कई मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. ऐसा ही कुछ आज के एपिसोड में भी सुनने को मिला जहां उन्होंने उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों का जिक्र करते हुए एथलीटों के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की.

मन की बात का 119 वां एपिसोड
हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी के 'मन की बात' का सीधा प्रसारण किया गया जो देशवासियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है. मन की बात के 119वें एपिसोड को एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी सुनते नजर आए. आज के एपिसोड में पीएम मोदी ने 19 साल के पोल वॉल्टर देव कुमार मीणा की तारीफ की, जिसके बाद यह खबर पूरे एमपी के लोगों के लिए गर्व की बात है.

"कम्फर्ट" के साथ कोई "चैम्पियन" नहीं बनता
मन की बात के इस एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में उत्तराखंड में संपन्न हुए राष्ट्रीय खेलों का जिक्र करते हुए कहा कि - "इसमें देशभर से 11 हजार से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया था, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. इस आयोजन ने राष्ट्रीय खेलों में देवभूमि का एक नया स्वरूप प्रस्तुत किया है. इन खेलों में कुछ यादगार प्रदर्शनों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के 19 वर्षीय पोल वॉल्टर देव कुमार मीणा ने साबित कर दिया है कि भारत का खेल भविष्य बहुत प्रतिभाशाली पीढ़ी के हाथों में है. उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों ने हमें यह भी दिखाया है कि जो कभी हार नहीं मानते, वे जरूर जीतते हैं और कोई भी "कम्फर्ट" से "चैंपियन" नहीं बनता है'.

सीएम मोहन यादव ने कही ये बात
पीएम मोदी के बयान पर मोहन यादव ने कहा कि - "प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राज्य के पोल वॉल्टर की सराहना पर हमें गर्व है. पोल वॉल्ट में देव कुमार का उत्कृष्ट प्रदर्शन यह दर्शाता है कि हमारा राज्य खेल और खिलाड़ियों के विकास और प्रोत्साहन में कितनी तेजी से आगे बढ़ रहा है."

कौन है देव कुमार 
दरअसल, देहरादून में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में मध्य प्रदेश के देव कुमार मीणा ने पोल वॉल्ट में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने 5.32 मीटर की ऊंचाई पार कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था.  देव ने 2022 में गुजरात में एस शिवा द्वारा बनाए गए 5.31 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ नया मोकाम हासिल किया. देव के पिता जगदीश पटेल एक किसान हैं. करीब 4 साल पहले टैलेंट सर्च के जरिए देव का चयन मध्य प्रदेश एथलेटिक अकादमी के लिए हुआ था.

Read More
{}{}