Madhya Pradesh News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार यानी आज अशोकनगर जिले के दौरे पर रहेंगे. यहां वे जिले के आनंदपुर धाम पहुंचेंगे और धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. पीएम यहां करीब तीन बजे पहुंचेंगे और करीब दो घंटे रुकेंगे. इस दौरान वे गुरुजी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन करने के साथ ही मंदिर परिसर और आधुनिक गौशाला का भी दौरा करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी का इस साल मध्य प्रदेश का यह दूसरा दौरा है. इससे पहले फरवरी में उन्होंने बागेश्वर धाम का दौरा किया था और भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन भी किया था.
यह भी पढ़ें: MP में 3 डिग्री तक गिरेगा पार, भोपाल-उज्जैन समेत इन जिलों में भारी बारिश और ओले का अलर्ट
अशोकनगर के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार दोपहर 2 बजे करीब ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर के महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. इसके बाद वे अशोकनगर के लिए रवाना होंगे. यहां वे आनंदपुर धाम पहुंचेंगे और धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पीएम यहां दोपहर करीब 3 बजे पहुंचेंगे और करीब 2 घंटे यहां रहेंगे.
आनंदपुर धाम के बारे में
आनंदपुर धाम मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित एक प्रमुख आध्यात्मिक स्थल है, जो लगभग 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. यह स्थान केवल धार्मिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक सेवा के कई कार्यों में भी सक्रिय है. यहां एक आधुनिक गौशाला संचालित होती है, जिसमें 500 से अधिक गोवंश की देखरेख की जाती है. इसके साथ ही आनंदपुर ट्रस्ट कृषि कार्यों में भी संलग्न है, जो क्षेत्रीय विकास और आजीविका को बढ़ावा देता है.आनंदपुर ट्रस्ट का एक चैरिटेबल अस्पताल ग्राम सुखपुर में स्थित है, जो 1977 संचालित हो रहा है. इस अस्पताल में रोजाना करीब 600 मरीजों का इलाज किया जाता है.
यह भी पढ़ें: 3 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग, बेटी ने पिता को दी चाय में नींद की दवा, रात में प्रेमी को बुलाया घर...
इस साल दूसरी बार MP दौरे पर PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह इस वर्ष मध्यप्रदेश का दूसरा दौरा है. इससे पहले वे 23 फरवरी को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचे थे. इसके अगले दिन उन्होंने भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया था. अब उनका आनंदपुर धाम आना प्रदेश में धार्मिक और विकासात्मक दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!