trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12662909
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में पुलिस ने 10 सेकंड में बचाई बुजुर्ग महिला की जान, CCTV कैमरे से चला गया ध्यान

Damoh News: दमोह जिले के जागेश्वर धाम में पुलिस ने 10 सेकंड में एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई है. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद महिला की जान बचाई है. 

Advertisement
मध्य प्रदेश की खबरें
मध्य प्रदेश की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Feb 27, 2025, 12:23 PM IST
Share

Jageshwar Dham Damoh: एमपी के दमोह से एक अच्छी खबर है, जहां पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है, क्योंकि पुलिस की सर्तकता से एक बुजुर्ग महिला की जान बच गई. 
मामला दमोह जिले के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम का बताया जा रहा है, जहां महाशिवरात्री पर्व के दौरान बुधवार शाम को एक बुजुर्ग महिला की अचानक से तबियत खराब हो गई, जिसके बाद पुलिस की सर्तकता से महिला की जान बच गई. 

जागेश्वर धाम में 10 सेकंड में बचाई जान 

दरअसल, महाशिवरात्रि के दिन जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए गर्भग्रह में पहुंच रहे थे. इसी दौरान गर्भगृह में एक बुजुर्ग महिला बेहोश होकर गिर गई, लेकिन किसी का भी ध्यान उसकी तरफ नहीं गया, जिससे वह कुचलने लगी. लेकिन इसी दौरान सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम में जिले के एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा मॉनिटरिंग कर रहे थे और जैसे ही उनकी नजर में ये सब आया तो मंदिर के गर्भगृह की तरफ दौड़े और उन्होंने गर्भगृह में तैनात कर्मियों को तुरंत ही वायरलेस सेट से जानकारी दी. मौके पर मौजूद टीआई आनंद सिंह ने महज 10 सेकेंड में लोगों के पैरों  के नीचे दबी बुजुर्ग महिला के पास तक पहुंचकर उन्हें उठाया और किसी तरह महिला को गोद में उठाकर बाहर निकाला. 

ये भी पढ़ेंः MP से मुंबई की कनेक्टिवटी होगी और आसान, बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार, इंदौर से शुरुआत

टीआई तुरंत ही उन्हें मंदिर परिसर में बने अस्थायी दवाखाने में लेकर आये, सिर्फ यही तक इन अफसरों की ड्यूटी खत्म नहीं हुई बल्कि महिला की स्थिति बिगड़ती देख उन्होंने बीस मिनट तक बुजुर्ग के पैरों की मालिश की और डॉक्टर्स की टीम और इन दोनों पुलिस अधिकारियो की मेहनत ने बुजुर्ग की सांसें फिर लौटा दी. बीस से पच्चीस मिनट तक लगातार की गई मेहनत के बाद महिला इस लायक हो गई कि उसे बड़े अस्प्ताल तक ले जाया सका, जिससे उनका अच्छे से इलाज हो सके. 

अटक गई थी बुजुर्ग महिला की सांसें 

डॉक्टरों के मुताबिक घुटन की वजह से बुजुर्ग महिला बेहोश हुई और उसकी सांसे अटक गई थी, यदि कुछ देर और जो जाती तो अनहोनी भी हो सकती थी. लेकिन समय पर उसे इलाज मिल गया जिस वजह से वो ठीक हो सकी है. इसके अलावा यदि समय पर जमीन पर गिरी इस बुजुर्ग पर नजर न जाती और पुलिस न बचा पाती तब भी हालात बिगड़ सकती थे, जिससे मंदिर में भी अफरा-तफरी मच सकती थी. इस मामले के बाद एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा टीआई आनंद सिह के इस काम की सराहना की जा रही है, वही डॉक्टर और स्टाफ को भी लोग धन्यवाद दे रहे हैं. 

दमोह से महेंद्र दुबे की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः चंबल में दिखेगा मुंबई की नजारा, MP-UP के बीच बनेगा बांद्रा-वर्ली सी लिंक जैसा पुल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}